कानपुर में ईवीएम स्थल का कैमरा बंद होने से फिर भड़के सपाई, सपा प्रमुख अखिलेश यादव तक पहुंची बात
सपा ने लगाया मतगणना में बेईमानी से जीतने की कोशिश का आरोप
On
कानपुर। कल सीसामऊ के उपचुनाव में कई जगह बवाल के आरोपी सपाई आज गुरुवार को फिर भड़क उठे। वजह बनी उस महत्वपूर्ण स्थान का सीसीटीवी कैमरे बंद होना, जहां गल्ला मंडी में मतगणना के लिए ईवीएम रखी गई हैं। इसको लेकर समाजवादी पार्टी लोगों ने जमकर हो हल्ला भी किया। इसकी सूचना समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव तक भी पहुंचा दी गई है।
वहीं सीसीटीवी बंद होने को प्रशासन में इंटरनेट सर्वर से जुड़ी टेक्निकल खामी बताया। यद्यपि बाद में सीसी टीवी कैमरा चालू भी हो गया ,फिर भी समाजवादी पार्टी के लोग इसे भारतीय जनता पार्टी की मतगणना में बेईमानी से जीतने की साजिश बता रहे हैं। शायद यही वजह है कि समाजवादी पार्टी के लोग मतगणना स्थल गल्ला मंडी पर डेरा भी डाले हुए हैं। यहां 23 नवंबर को मत गणना की जानी है।जिसके लिए प्रशासन ने सारी तैयारियों को अंतिम रूप भी दे दिया है। जानकारी के मुताबिक सीसामऊ उपचुनाव के बाद गुरुवार सुबह भी माहौल गरमा गया। गल्ला मंडी जहां पर ईवीएम जमा की गई है, वहां का सीसीटीवी बंद हो गया। इसके बाद सपाइयों ने जिलाधिकारी से लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव तक से बात की और हंगामा किया।
शिकायत और हंगामे के करीब डेढ़ घंटे बाद
सीसीटीवी शुरू हो पाया। उधर, सपा मीडिया सेल ने बंद सीसीटीवी का वीडियो शेयर किया। इस पर लिखा कि पुलिस की दम पर वोटर्स को नहीं रोक पाए तो अब सीसीटीवी बंद कर दिया है। भाजपा अब ईवीएम के जरिए चुनाव आयोग से मिलकर खेल खेलना चाहती है। अवगत कराते चलें कि कल सीसामऊ उप चुनाव के लिए मतदान के बाद गल्लामंडी मतगणना स्थल पर ईवीएम को कड़ी सुरक्षा में सील करके रख दिया गया है। किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो सके, इसके लिए गल्लामंडी में फोर्स के साथ ही सीसीटीवी भी लगाए गए हैं। उसका सीधा प्रसारण भी वहां मौजूद कार्यकर्ताओं के सामने टीवी लगाकर स्क्रीन पर किया जाता है। जिससे कि कोई सवाल नहीं उठा सके।
फिलहाल ईवीएम जमा होने के बाद कल बुधवार रात से ही सपाई गल्ला मंडी में डेरा डाले हुए हैं। जानकारी देते हुए सपाइयों ने बताया कि गुरुवार सुबह 8 बजे 8 से सीसीटीवी कैमरा बंद हो गया। इसके बाद वहां मौजूद सपा नेता अर्पित यादव समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने मामले की जानकारी एडीएम और डीएम को दी लेकिन जब इसके बाद भी सीसीटीवी नहीं चला तो सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी, सपा विधायक अमिताभ बाजपेई के साथ ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव को भी जानकारी दी गई।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट।
23 Dec 2024 17:40:42
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय जल आयोग द्वारा दो एडहॉक कर्मचारियों को अचानक बर्ख़ास्त कर देने के ख़िलाफ़ याचिका...
अंतर्राष्ट्रीय
बशर अल-अस्साद- 'सीरिया नहीं छोड़ना चाहता था, लड़ना चाहता था, लेकिन रूसियों ने मुझे बाहर निकालने का फैसला किया
17 Dec 2024 16:30:59
International Desk सीरिया के अपदस्थ नेता बशर असद ने कहा कि एक सप्ताह पहले सरकार के पतन के बाद देश...
Comment List