कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ, नहीं पहुंचे मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
On
मिल्कीपुर,अयोध्या। जिले विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खेल मैदान मिल्कीपुर में दो दिवसीय जनपद स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केशव प्रसाद मौर्य, विशिष्ट अतिथि खाद्य एवं रसद मंत्री सतीश शर्मा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव को कार्यक्रम में शामिल होना था। यह सभी लोग कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। जिसके चलते खेल का शुभारंभ सिद्ध पीठ हनुमत् निवास के पीठाधीश्वर मिथिलेशनंदिनी शरण एवं पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ने किया।प्रतियोगिता में पहले दिन कुल 32 टीमों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि मिथिलेश नंदिनी शरण ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में काफी प्रतिभाएं मौजूद हैं। जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन कर सकती हैं। खेल में भविष्य को लेकर कई सम्भावनाएं है। खेल में उच्च कोटि का प्रदर्शन करके खिलाड़ी अपना कैरियर बना सकते है।
पूर्व विधायक विधानसभा मिल्कीपुर गोरखनाथ बाबा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि इस तरह के खेल समाज में अमन-चैन बढ़ाते हैं और खिलाड़ियों में एक नई ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने कहा,"समय-समय पर इस तरह के खेल आयोजनों का होना जरूरी है, ताकि खेलों को बढ़ावा मिल सके। मैं कबड्डी खेल को नई ऊंचाई देने के लिए हर संभव मदद करूंगा।
उन्होंने यह भी कहा कि कबड्डी भारत का एक प्रमुख ग्रामीण खेल है जो युवाओं को शारीरिक रूप से मजबूत बनाता है। इस खेल से युवा मोबाइल फोन से दूर रहते हैं और देशभर में कई युवा खेल के माध्यम से सरकारी नौकरी प्राप्त कर रहे हैं। विधायक ने कहा इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजन से युवाओं में शारिरिक एवं मानसिक विकास होता है। ग्रामीण क्षेत्र में प्रतियोगिता के आयोजन से लोगों में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है। खेल से हमें अनुशासन व टीम भावना की शिक्षा प्राप्त होती है। यह शिक्षा पूरे जीवन में हमारे लिये उपयोगी होती है। उन्होंने बताया कि जिले के हर ब्लॉक से तीन तीन टीमें इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रही है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
यह तो कानूनी प्रावधानों को घोर उल्लंघन है’, सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश को पलटा
20 Dec 2024 16:57:48
प्रयागराज। सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में एक नाबालिग से बलात्कार के दो आरोपी को इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा दी...
अंतर्राष्ट्रीय
बशर अल-अस्साद- 'सीरिया नहीं छोड़ना चाहता था, लड़ना चाहता था, लेकिन रूसियों ने मुझे बाहर निकालने का फैसला किया
17 Dec 2024 16:30:59
International Desk सीरिया के अपदस्थ नेता बशर असद ने कहा कि एक सप्ताह पहले सरकार के पतन के बाद देश...
Comment List