एनपी के खाद के लिए किसान लाइन में लग रहे बिचौलिए ले गए खाद
On
बरेली/क्यों लड़िया साधन सहकारी समिति पर आई एन पी के खाद के वितरण के लिए किसानों की भीड़ जुटी इसकी देखरेख के लिए ए डी सीओ सुधाकर राय को लगाया गया परंतु खाद वितरण में किसानो की भीड़ काम नहीं हुई और खाद का सफाया होता देख ए डी सी ओ राय ने खाद्य वितरण करने पर उन्होंने किसानों को टोकन देने की व्यवस्था दी इसी दौरान उनका फोन आ गया बह फोन पर बात करते रहे इधर समिति पर खाद का खेल हो गया एक-एक व्यक्ति ने कई कई टोकन ले लिए परंतु लाइन में लगे किसान देखते रह गए खाद्य वितरण करने वालों ने बिचौलियों के साथ- कई कई बोरा खाद दे दी ।
जिसके कारण किसानों को समुचित रूप से खाद नहीं मिल सकी इस पर ए डी सी ओ राय ने नाराजगी व्यक्ति की और कहा जितने बोरा खाद बिकी है उतने ही किसानों के आधार कार्ड की छाया प्रति उपलब्ध काराये इसको लेकर वितरण करता शक पका गए और उनके पास कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं था जिसके कारण किसानों को सुचारू रूप से खाद नहीं मिल सकी और वह बेयरिंग वापस लौट आए एनपीके खाद के लिए किसानों को इस तरह खाद की मारामारी जारी है जितनी खाद की किल्लत इस बार हो रही है यही किल्लत कभी किसानों को सपा बसपा की सरकारों में हुआ करती थी जो आज पुनः देखने को मिल रही है परंतु प्रशासन इसे संभालने में असमर्थ नजर आता है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
दिल्ली की अदालत ने 'अपमानजनक' और 'आक्रामक' प्रतिक्रिया के लिए ईडी को फटकार लगाई, विशेष निदेशक को पेश होने को कहा।
25 Nov 2024 16:57:26
दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को एक प्रश्न के जवाब में उसके वकील द्वारा...
अंतर्राष्ट्रीय
यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी
18 Nov 2024 18:00:55
International Desk रूस यूक्रेन के बीच 33 महीने से जंग जारी है। दोनों देशों के बीच के संघर्ष में अब...
Comment List