दलित द्वारा लिखे संविधान की प्रतियां सबसे पहले हिंदू महासभा के लोगों ने फूंक कर संविधान का किया था विरोध - शिव कुमार बेरिया
समाज को बांटने का कार्य कर रही है भाजपा भाजपा सरकार में संविधान सुरक्षित नहीं, पीडीए मिशन 2027 के चुनाव में भाजपा का सुपड़ा साफ करेगा- शिवकुमार बेरिया
On
कानपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा सपा सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व विधायक कानपुर महानगर निवासी शिवकुमार बेरिया को कन्नौज लोकसभा का सांसद प्रतिनिधि एवं रसूलाबाद विधानसभा का प्रभारी बनाए जाने पर महानगर कार्यालय आगमन पर समाजवादी पार्टी महानगर द्वारा सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
स्वागत समारोह में सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संगठन के पदाधिकारियों के साथ मिलकर सांसद प्रतिनिधि एवं रसूलाबाद के प्रभारी शिवकुमार बेरिया को पगड़ी साल उढ़ा कर तथा फूल माला पहनकर एवं बुके देकर स्वागत किया। स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए सांसद प्रतिनिधि शिवकुमार बेरिया ने अपने संबोधन में कहा कि दलित द्वारा लिखे संविधान की प्रतियां सबसे पहले हिंदू महासभा ने फूंककर संविधान का विरोध किया था।
देश की गरीब जनता को मालूम है कि अगर देश में संविधान सुरक्षित है तो जनता को उनके अधिकारों को मिलने से कोई नहीं रोक सकता भाजपा सरकार बाबा साहब द्वारा लिखे संविधान को समाप्त करने की साजिश कर रही है लेकिन देश की जनता एवं पीडीए मिशन बीजेपी सरकार द्वारा संविधान को समाप्त करने के सपनों को कभी पूरा नहीं होने देगी इस सरकार में संविधान सुरक्षित नहीं है खुलेआम संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
बेरिया ने आगे कहा कि पीडीए मिशन आगामी 27 के विधानसभा चुनाव में भाजपा का पूरा सुपड़ा साफ कर देगी क्योंकि भाजपा सरकार संविधान तथा दलित विरोधी सरकार है इस सरकार में दलित पिछड़े अल्पसंख्यकों की आवाज को दबाया जा रहा है यह सरकार जनता के अधिकारों को छीनने का कार्य कर रही है पूरे देश का विकास ठप्प हो गया है भाजपा का विकास सिर्फ कागजों एवं भाषण बाजी में हो रहा है बढती बेतहाशा महंगाई से जनता परेशान है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
ये महाकुम्भ बनेगा एकता का महायज्ञः पीएम मोदी।
15 Dec 2024 17:13:05
पीएम बोले। प्रयागराज की पावन धरा पर महाकुम्भ का आयोजन देश की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक पहचान को नए शिखर पर करेगा...
अंतर्राष्ट्रीय
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोके सरकार: राजकुमार दुबे
15 Dec 2024 18:16:36
स्वतंत्र प्रभात गोंडा। बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर रघु बाबा मंदिर के तत्वाधान में एक बैठक...
Comment List