एटीएम में टेप लगाकर ठगी की कोशिश, एक गिरफ्तार, सरगना फरार
On

अंबेडकरनगर। एटीएम में टेप लगाकर नकदी पार कर देने वाले एक ठग को लोगों ने अयोध्या मार्ग स्थित इंडिया वन के एटीएम से बुधवार शाम पकड़ लिया। जबकि सरगना समेत दो ठग भाग निकले।अकबरपुर कोतवाली के बनगांव रोड के निकट इंडिया वन एटीएम संचालित है। बुधवार दोपहर चार बजे इस एटीएम बूथ में लखनऊ के मलिहाबाद निवासी अभिषेक पहुंचा। कैश निकासी की जगह पर उसने टेप लगा दिया। फिर सड़क के दूसरे छोर पर कार में जाकर अन्य साथियों के साथ बैठ गया। शाम छह बजे के करीब एटीएम बूथ में तीन लोग दाखिल हुए। पैसे निकालने की प्रक्रिया पूरी की, लेकिन कैश बाहर नहीं निकला।
इसके बाद वे लोग चले गए।कुछ देर बाद अभिषेक का एक सहयोगी लखनऊ के मलिहाबाद निवासी यशराज एटीएम बूथ में दाखिल हुआ। टेप हटाकर कैश निकलने की कोशिश करने लगा। तभी स्थानीय मनोज सिंह व उनके साथियों ने एटीएम बूथ का शटर बंद कर दिया। यह देख कार में बैठा ठग अभिषक व दिनेश भाग गए। मनोज ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं ने धननिकासी की कोशिश की थी उनमें से एक ने उन्हें फोन कर पूरा घटनाक्रम बताया। इसके बाद से वे अन्य लोगों के साथ इस तैयारी में थे कि ठग आएंगे तो उन्हें पकड़ लिया जाएगा। आरोपी यशराज को पुलिस को सौंप दिया गया है।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

02 Apr 2025 21:22:13
नयी दिल्ली सुप्रेम कोर्ट ने कहा कि झूठा मामला दर्ज करने का आरोपी पुलिस अधिकारी यह दावा नहीं कर सकता...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List