भ्रष्टाचार विभाग के नाम से प्रसिद्ध हुआ स्वास्थ्य विभाग बलरामपुर

पिछले कुछ महीनो से बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है उजागर

भ्रष्टाचार विभाग के नाम से प्रसिद्ध हुआ स्वास्थ्य विभाग बलरामपुर

कार्रवाही के नाम पर सिर्फ चल रहा है जांच और हो रही है अवैध वसूली

ब्यूरो चीफ दिवाकर कसौधन की रिपोर्ट 

बलरामपुर 

एक तरफ जहां पर प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश की कर रही है बात तो ही दूसरी तरफ प्रदेश सरकार के दावे की पोल खोल रहा है स्वास्थ्य विभाग बलरामपुर पिछले कुछ महीनो से लगातार स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार की तस्वीर हो रही है उजागर जिस पर जिले के तमाम जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा अंकुश लगाने में असफल दिख रही है 

 

लगातार बलरामपुर में बड़े पैमाने पर झोलाछाप क्लिनिक तथा बिना रजिस्ट्रेशन के पैथोलॉजी के साथ-साथ तमाम मानक के साथ किया जा रहा है खिलवाड़ जिले के स्वास्थ्य व्यवस्था जैसे की बिना रजिस्ट्रेशन के फर्जी पैथोलॉजी बिना रजिस्ट्रेशन के तमाम नर्सिंग होम क्लीनिक पॉलीक्लिनिक के साथ-साथ बीयूएमएस बीएमएस के डिग्रियों पर भी चलाया जा रहा है क्लीनिक और नर्सिंग होम किया जा रहा है ऑपरेशन और डिलीवरी तथा ऑर्थोपेडिक प्लास्टर जिस पर जिले के तमाम विभागीय अधिकारी कार्रवाई के नाम पर बाजार से खरीदे गए चंद रुपए के तालों को क्लीनिक पर लगाकर सील कर देने की कर देते हैं घोषणा और कुछ दिन बाद में अवैध वसूली करके मरीजों का शोषण करने के लिए उनको फिर खोल दिया जा रहा है जिससे विभाग में बने रहने के लिए दिखा दिया जाता है कार्रवाई और कर ली जाती है वसूली 

 

विभाग के अंदर भी बड़े पैमाने पर चल रहा है भ्रष्टाचार का खेल

 

कुछ हफ्ते पहले श्री दत्त गंज के लिपिक का वीडियो हुआ था वायरल जिस पर की गई थी कार्रवाई वहीं दूसरी तरफ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर के तत्कालीन अधीक्षक सुमंत सिंह चौहान के द्वारा वसूले गए अवैध तरीके से पैसे की गूगल स्क्रीनशॉट वायरल होने के साथ की गई थी शिकायत जिस पर अभी तक नहीं हुई कार्रवाई सिर्फ चल रही है जांच विभागीय जिम्मेदारों की लापरवाही का तो यह आलम है कि 2 दिन पहले ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर में लाखों की एक्सपायर दवाइयां मिलने के बावजूद भी अभी तक नहीं दिखा विभागीय कार्रवाई जबकि दवाइयां के साथ-साथ कुर्सी मेज फर्नीचर कंबल आदि कई प्रकार की सामग्री मिली है प्रयोग न होने के चलते कूड़े के डेढ़ में तब्दील हो चुकी है 

 

इस पूरे प्रकरण में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश रस्तोगी ने बताया कि बीन रजिस्ट्रेशन व मानक विभिन्न क्लिनिक पैथोलॉजी के लिए टीम गठित गठित कर कराई जा रही है जांच तथा सामुदायिक स्वास्थ्य तुलसीपुर के तत्कालीन अधीक्षक सुमन सिंह चौहान के विषय पर पल्ला झाड़ने हुए बताया कि थाने पर जा चुका है जांच वहीं दूसरी तरफ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर के अंदर मिले हुए दवाइयां के विषय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जांच के लिए किया गया है टीम का गठन रिपोर्ट आते ही की जाएगी बड़ी कार्रवाई

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

कांग्रेस का लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र, क्या मोदी सरकार चाहती है दोनों सदन चलें? कांग्रेस का लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र, क्या मोदी सरकार चाहती है दोनों सदन चलें?
प्रयागराज। लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे की...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|
संजीव-नी।