कुशीनगर : पेड़ से बाइक की सीधी टक्कर , ट्रक से बाइक टक्कर में तीन युवकों की मौत
असंतुलित बाइक चलाना जोखिम से सामना करना, बावजूद युवा पीढ़ी अपनी जोश भरते बेखौफ सड़कों पर दौड़ा रहे बाइक
कुशीनगर। जिले के जटहां बाजार थाना क्षेत्र के मठिया प्रसिद्ध तिवारी गाँव के करीब हरपुर- हंसना के बीच मुख्य नहर मार्ग पर बीते दिन शनिवार की देर रात अनियंत्रित बाइक पेंड़ से सीधी टक्कर हो गई, जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई दूसरे की सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। तो रविवार की रात में थाना क्षेत्र के महदेवा चौक पर ट्रक बाइक की टक्कर में तीसरे युवक की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र पडरौना के खरसाल बबुइयाँ निवासी 27 वर्षीय सतीश पुत्र विश्वकर्मा शनिवार को नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के कौवासार स्थित अपने ससुराल से वापस अपने साथ छोटे साले घरभरन को भी लेकर बाइक से घर आ रहे थे कि घर पहुँचने से पहले ही अनियंत्रित बाइक पेड़ से जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई दूसरे को गंभीर हालत में जटहां बाजार पुलिस की मदद से एम्बुलेंस बुलाकर दोनों को प्राथमिक उपचार हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां के डॉक्टरों ने दोनों को मृत्यु घोषित कर दिया।
बाइक ट्रक की टक्कर में बाइक चालक की मौत
जटहां बाजार थाना क्षेत्र के महादेव चौक पर रविवार की रात्रि 8 बजे बाइक और ट्रक की टक्कर में बाइक चालक की ऑन द स्पॉट दर्दनाक मौत हो गई, समाचार लिखे जाने तक मृतक बाइक चालक व अज्ञात ट्रक का पता नहीं चला है।
तहरीर के आधार पर होगी कार्यवाही – थानाध्यक्ष
घटना के सम्बन्ध में एसओ मनोज वर्मा ने बताया कि घायल दोनों की मृत्यु हो गयी है जिसका अन्त्य परीक्षण के बाद तहरीर के आधार पर विधिक कार्यवाही पूर्ण की जायेगी।
Comment List