बिहार : सशस्त्र सीमा बल 65 वीं वाहिनी द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत ब्राजिना फाउंडेशन 30 युवाओं का प्रशिक्षण
बगहा (प. च)। 65 वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, बेतिया शिविर बगहा द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिभागियों का वाल्मीकि टाइगर उद्यान भ्रमण व नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 10 दिवसीय पर्यटक गाइड, इको-टूरिज़्म और होम स्टे प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है | जिसके तहत 30 ग्रामीण बेरोजगार युवक एवं युवतिया प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं |
इसी क्रम में आज को 65 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट नंदन सिंह मेहरा के मार्ग-दर्शन में सभी प्रशिक्षार्थियों को वाल्मीकि टाइगर उद्यान का भ्रमण कराया गया | इस दौरान सभी प्रशिक्षार्थियों का वाल्मीकि टाइगर उद्यान क्षेत्र के होटल प्रबंधकों से परिचय कराया गया तथा रोजगार उपलब्ध कराने के अवसरों पर चर्चा की गई |
इस भ्रमण के दौरान नंदन सिंह मेहरा, कमांडेंट 65 वाहिनी, तन्वी शुक्ला मुख्य संचालक अधिकारी ब्राजिना फाउंडेशन रामनगर अशोक कुमार द्विवेदी प्रबंधक, दी एलीफैंटा पिट रिसोर्ट सहित कई रिसॉट्स और होटल के प्रबंधक तथा प्रतिभागियों के साथ 65 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के जवान उपस्थित थे।
Comment List