नगर पंचायत उसका बाजार बोर्ड की बैठक में 17.6करोड़ से विकास करने पर सहमति बनी
On

सिद्धार्थनगर। नगर पंचायत कार्यालय उसका बाजार पर नगर में विकास कार्य को गति देने के लिए शनिवार को बोर्ड की बैठक अध्यक्ष मंजू जायसवाल की अध्यक्षता में हुई। इसमें लगभग 17.6 करोड़ से विकास कार्य करने पर सहमति बनी। अधिशासी अधिकारी अभिनव श्रीवास्तव ने पूर्व में कराए गए कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। बताया कि लोहिया नगर वार्ड में पोखरे के सुंदरीकरण का कार्य कराया जाना है, इसके अलावा नगर पंचायत कार्यालय के ऊपरी तल पर एक डिजिटल लाइब्रेरी बनाया जाए जिससे यहां के छात्रों और अन्य लोगों को बाहर न जाना पड़े। इस पर अध्यक्ष समेत सभी सभासदों ने अपनी सहमति दी।
सभासदों ने अपने वार्ड में जरुरी कार्यों की सूची भी बैठक के दौरान अध्यक्ष की अनुमति से ईओ को सौंपा, नए कार्यों पर भी चर्चा किया गया। नगर क्षेत्र में 17.6 करोड़ की लागत से सड़क, पथ प्रकाश, पेयजल, नाली-नाला निर्माण, साफ-सफाई आदि होने वाले कार्यों पर भी सहमति बनी। ईओ अभिनव श्रीवास्तव ने बताया कि नए वित्तीय वर्ष के धनराशि से होने वाले विकास कार्यों पर वार्ड सदस्यों की सहमति मिलने पर प्रस्ताव पास किया गया है। जल्द ही योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जाएगा।
चेयरमैन प्रतिनिधि हेमंत जायसवाल ने कहा कि यह बैठक जन सुविधाओं को आधुनिक बनाने तथा नगर पंचायत निवासियों को मूलभूत सुविधाओं की सहूलियत हेतु काफी महत्वपूर्ण है, सबके सहयोग से विकास कराया जाएगा। बैठक में सुरेंद्र पांडेय, रिंकू पाल, मयंक पांडेय, राजेश श्रीवास्तव, विभुति अग्रहरि, सूरज मोदनवाल, अयोध्या साहू, मो. कासिम, अर्जुन साहनी, सुजीत अग्रहरि, उपेंद्र दुबे, विनोद वर्मा, अभिषेक त्रिपाठी, कल्लू प्रसाद, गुड़िया देवी, दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

29 Mar 2025 14:37:02
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List