कुंदरकी की तरह मिल्कीपुर में भी खेला करेगी जनता टूटेगा अखिलेश का घमंड- मंत्री ओ0पी राजभर

मिल्कीपुर अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के दरबारी लाल इंटर कॉलेज मैदान में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पंचायती राज्य मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने का खाका हमने तैयार कर लिया है। यूपी के उपचुनाव में अब तक अच्छे-अच्छे पहलवानों को धूल चटा चुके हैं।
मिल्कीपुर के लोगों को यदि विकास का दूध चाहिए तो सरकार के साथ खड़ा होना पड़ेगा। क्योंकि जो सरकार सत्ता में है वही विकास कर सकती है।
मिल्कीपुर विधानसभा में 30 से 35 हजार वोट हम अकेले भारतीय जनता पार्टी को दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि यदि योगी मोदी की सरकार देश एवं प्रदेश में ना होती तो राम मंदिर बनना संभव नहीं था।
कांग्रेस ने आजादी के बाद से ही जनता को ठगने का काम किया है, उसके बाद समाजवादी पार्टी, बहुजन समाजवादी पार्टी अनेक पार्टियों ने जनता को ठगने का कार्य किया है।
जब से एनडीए गठबंधन की सरकार सत्ता में आई है गरीबों को इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मन निधि, 80 करोड़ परिवारों को मुफ्त राशन मिल रहा है। 75 जिलों के 15 लाख परिवार को हर गांव से 25 परिवारों को आवास, शौचालय, आयुष्मान कार्ड का तोहफा सरकार 1 वर्ष के अंदर देने का कार्य करेगी।
सरकार की योजना के तहत नौजवानों को ब्याज मुक्त 5 लाख ऋण सरकार की तरफ से दिया जा रहा है, प्रधानमंत्री सौर योजना के तहत छतों पर पैनल लगाए जाएंगे जिससे देश की जनता को बिजली बिल से छुटकारा मिल सके, और मैं बताना चाहता हूं कि सरकार हमारी है और हम ही चुनाव जीतेंगे।
अब हमारे फौजी मिल्कीपुर में उतर चुकी है विपक्ष के लोग अब रास्ता छोड़ देंगे, मोदी जी देश के पहले प्रधानमंत्री है जिन्होंने महिलाओं को आरक्षण देने का कार्य किया है।
आप लोगों से अपील है जिनकी बहू बेटियां पढ़ रही हूं उनको राजनीति में लेकर आए, उन्होंने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज करते हुए कहा कि कुंदरखी के लोगों ने खेला कर दिया अब मिल्कीपुर के लोगों की बारी है। मिल्कीपुर के लोग ही अखिलेश यादव का घमंड तोड़ेंगे, उन्हें तो विरासत में राजनीति मिली है, लेकिन हम लोग जनता के बीच में जाकर उन्हें जगाने का कार्य करते हैं। यह प्रभु राम की धरती है जहां से भगवान ने लंका जाकर रावण का घमंड तोड़ा था, उसी प्रकार सपा के लोगों का भी घमंड टूटेगा, हम उस महाराजा सुहेलदेव के वंशज हैं, जिसने विदेशी लुटेरे को दफनाने का काम किया है, अब मैं मिल्कीपुर आ गया हूं समाजवादी पार्टी के लोगों को आज के बाद नींद नहीं आएगी। उन्होंने जनता से कहा कि विकास रूपी दूध सरकार से ही मिलेगा, आप लोग सरकार के साथ खड़े रहे।
इस मौके पर पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित, प्रदीप श्रीवास्तव, राम मंदिर समर्थक बबलू खान, वरिष्ठ भाजपा नेता जनार्दन मौर्य,जिला पंचायत सदस्य बबलू पासी प्रधान संघ अध्यक्ष अमानीगंज पवन पांडे, प्रधान मिल्कीपुर अनुराग सिंह क्षत्रिय ,सुभासप के प्रदेश संगठन मंत्री ओम प्रकाश पाल, अमजद खान, गुलाम नबी, विकास तिवारी, सागर शर्मा, अजीत मौर्य, रमाकांत शर्मा कृष्ण गोपाल सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List