गोरखपुर में नशे में धुत ट्रैक्टर चालकों का आतंक, हादसों में जा रही लोगों की जान

गोरखपुर में नशे में धुत ट्रैक्टर चालकों का आतंक, हादसों में जा रही लोगों की जान

गोरखपुर। दक्षिणांचल में कृषि कार्य में आने वाले ट्रैक्टरों और ट्रॉलियों का इस्तेमाल अब कमर्शियल कार्यों में धड़ल्ले से हो रहा है। अनट्रेंड चालक नशे में धुत होकर भोर में ही गोरखपुर शहर के लिए रवाना हो जाते हैं। इन नशेड़ी चालकों की लापरवाही के कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं, जिनकी वजह से लोग असमय ही काल के गाल में समा रहे हैं।
 
ताजा मामला खजनी थाना क्षेत्र का है, जहां मंझरिया गांव के सामने खजनी-गोरखपुर मुख्य मार्ग पर ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। संयोग अच्छा था कि भोर का समय था और आवागमन बहुत कम था, जिसके चलते कोई हताहत नहीं हुआ। अनियंत्रित लोडेड ट्रैक्टर पृथक होकर खाई में जा गिरी। घटना की स्थिति इतनी भयावह थी कि पैदल चलने वाले प्रत्यक्षदर्शियों के होश उड़ गए। बताया गया कि ट्रैक्टर का चालक नशे में धुत था, जिसके चलते ट्रैक्टर खाई में चली गई। फिलहाल, ट्रैक्टर-ट्रॉली बाबा मार्का ईंट भट्ठे की बताई जा रही है।
 
गौरतलब है कि दक्षिणांचल में नशे में धुत ट्रैक्टर चालकों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन हो रहे हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, तो कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस भी इन नशेड़ी चालकों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है, जिसके चलते इनके हौसले बुलंद हैं।
 
स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि वह नशे में धुत ट्रैक्टर चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें, ताकि सड़क हादसों पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने यह भी मांग की है कि ट्रैक्टर-ट्रॉलियों का इस्तेमाल कमर्शियल कार्यों के लिए प्रतिबंधित किया जाए, क्योंकि इससे सड़कों पर जाम की समस्या भी पैदा हो रही है।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

मेरठ हत्याकांड: सोशल मीडिया पर 'नीले ड्रम ड्रामा' का जलवा, हर पोस्ट में नजर आ रहा है नीले ड्रम जोक मेरठ हत्याकांड: सोशल मीडिया पर 'नीले ड्रम ड्रामा' का जलवा, हर पोस्ट में नजर आ रहा है नीले ड्रम जोक
सुपौल- सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीब ट्रेंड छाया हुआ है — नीले ड्रम का ड्रामा! हर दूसरी पोस्ट...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel