जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ किया बैठक

राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से जिला निर्वाचन अधिकारी ने सीधा संवाद कर मतदाता सूची पुनरीक्षण, इपिक, जेण्डर रेसियों, बी0एल0ए0 के नियुक्ति के सम्बन्ध में किया विचार-विमर्श
अजीत सिंह ( ब्यूरो)
सोनभद्र / उत्तर प्रदेश -
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी बी0एन0 सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को मतदाता सूची, इपिक, शिकायतों के निस्तारण आदि के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजनैतिक दल जिनके द्वारा अब तक बी0एल0ए0 की नियुक्त नहीं की गयी है ।
वह राजनैतिक दल बी0एल0ए0 की नियुक्ति अवश्य करा लें, बी0एल0ए0 की नियुक्ति हो जाने से मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान इपिक रेसियों, जेण्डर रेसियों को बढ़ाने हेतु चलाये जा रहे अभियान में काफी सकारात्मक सहयोग मिलता है, जिससे कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण अभियान में तेजी आती है, उन्होंने कहा कि मतदेय स्थल, मतदाताओं के नाम परिवर्धन, अपमार्जन, डुप्लीकेट मतदाताओं एवं अन्य किसी भी प्रकार की कोई शिकायत हो तो जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करा सकते हैं।
जिसमें जॉच कराते हुए पार्टी पदाधिकारियों को अवगत कराया गया जा सके, मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के दौरान युवा मतदाताओं जिनकी उम्र 18 वर्ष आयु पूर्ण हो चुकी है, का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने की कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर कराना सुनिश्चित किया जाये, मतदाता सूची पुनरीक्षण के कार्य में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
इस दौरान जिलाधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से सीधा संवाद कर कहा कि मतदाता सूची इपिक रेसियों, जेण्डर रेसियों से सम्बन्धित यदि किसी प्रकार की समस्या या शिकायत हो तो वह अवश्य जानकारी दें, जिससे कि समस्या का निराकरण ससमय किया जा सकें। बैठक में अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी सहदेव कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर उत्कर्ष द्विवेदी, उप जिलाधिकारी ओबरा विवेक सिंह, उप जिलाधिकारी दुद्धी निखिल यादव, तहसीलदारगण, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी निजामुद्दीन, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह,
भाजपा के सुनील सिंह जिलामंत्री, समाजवादी पार्टी के अनिल प्रधान, जिला मीडिया सचिव (अपना दल) महेन्द्र सिंह पटेल, बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र, आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष रमेश गौतम, भारतीय कम्यूनिष्ट पार्टी के जिलामंत्री नन्दलाल आर्य, निर्वाचन कार्यालय सुनील कुमार श्रीवास्तव, राजकुमार सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
4.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा

Comment List