जेल से छूटने के बाद कानपुर में अपराधी ने मुखबिरी के शक में युवक को मार डाला

जेल से छूटने के बाद कानपुर में अपराधी ने मुखबिरी के शक में युवक को मार डाला

कानपुर। गिरफ्तार करने के लिए मुखबिरी के शक में अपराधी ने युवक को मार डाला, जिसके बाद पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी और उसके साथियों की तलाश कर रही है। यह घटना गोविंद नगर थाना क्षेत्र में हुई मिली जानकारी के मुताबिक पनकी निवासी 26 साल का सुबोध सोनी ऑटो चलाकर परिवार का पाल पोषण करता था।
 
परिवार में पत्नी आयुषी सविता, एक 5 साल का बेटा अथर्व हैं। मौके पर पहुंची पुलिस को चचेरे भाई अभिषेक ने बताया कि 3 फरवरी को नौबस्ता निवासी सरफराज को पुलिस ने तमंचे के साथ जेल भेजा था। जेल से छूटकर आने के बाद से वह भाई सुबोध से रंजिश मानने लगा था।
 
पुलिस के मुताबिक घटना के समय आरोपी सरफराज अपने मित्र सुंदरम के साथ घर आया। दोनों सुबोध को शराब पिलाने के बहाने उसकी ऑटो से ही नौबस्ता ले गए। इसके बाद वहां पर पहले शराब पिलाई और फिर मारा पीटा। इसके बाद गोविंद नगर के फैक्ट्री एरिया ले गए। यहां भी उसके साथ मारपीट की।
 
इसी बीच मौका पाकर सुबोध ने अपनी पत्नी आयुषी को फोन कर घटना की जानकारी दी। आयुषी ने देवर अभिषेक को फोन किया और मौके पर जाने को कहा। अभिषेक अपने अन्य भाइयों के साथ ढूंढते हुए गोविंद नगर के पास पहुंचे तो देखा कि सुबोध ऑटो के अंदर पड़ा है। तुरंत उसे अस्पताल लेकर भागे, जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।
 
मौके पर पुलिस को यह भी बताया गया कि सरफराज पहले भी कई मामले में जेल जा चुका है। 3 फरवरी को जब नौबस्ता पुलिस ने जेल भेजा था तो उसे शक था कि सुबोध ने ही मुखबिरी की है। पुलिस सूत्रों का दावा है कि उसकी हत्या इसी वजह से की गई । फिलहाल रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel