प्रयागराज में नाबालिग बेटे ने पैसा न देने पर पिता को उतारा मौत के घाट!

प्रयागराज में नाबालिग बेटे ने पैसा न देने पर पिता को उतारा मौत के घाट!

प्रयागराज। शराब के लिए पैसा न देने पर नाबालिग बेटे ने पिता की हत्या कर दी। विवाद के दौरान उसने सीलिंग फैन के हैंगिंग रॉड से वृद्ध पिता के सिर पर वार कर दिया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। किशोर घर से भागकर चौराहे पर पहुंचा और वहां पर पीकेट ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को घटना की जानकारी दी तो वह दंग रह गए। पुलिस ने किशोर को हिरासत में ले लिया है। बेटी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
 
कौंधियारा क्षेत्र के सेहरा गांव के रहने वाले भारत लाल पटेल खेती किसानी कर परिवार का भरण पोषण करते थे। उनकी चार बेटियां और एक बेटा है। दो बेटियों की शादी हो गई है, जबकि दो बेटियां और बेटा घर पर ही रहते हैं। इकलौता बेटा 16 साल का है और वह शराब का आदी हो चुका है। बृहस्पतिवार को रात करीब ग्यारह बजे बेटा घर पहुंचा और पिता भरत लाल से पैसे मांगने लगा। पैसा देने से मना करने पर पिता-पुत्र में विवाद शुरू हो गया। इसी दौरान घर में रखे सीलिंग फैन लटकाने के रॉड से बेटे ने पिता के सिर पर हमला कर दिया। इससे भारत लाल की मौके पर ही मौत हो गई।
 
घटना को अंजाम देने के बाद घबराकर आरोपी बेटा सड़क की तरफ भाग गया। चौराहे पर उसने पीकेट ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से बताया कि उसने अपने पिता की हत्या कर दी है। यह सुनकर पुलिसकर्मी दंग रह गए। पहले उनको विश्वास नहीं हुआ और सोचा कि यह शराब के नशे में बोल रहा है। इसके बाद जब आरोपी रोने और चिल्लाने लगा तो पुलिसकर्मी उसको लेकर घर पहुंचे तो वृद्ध का शव पड़ा था। पुलिस को देखकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
 
पड़ोस में गईं दोनों बेटियां भी पहुंच गई। पुत्री नीतू पटेल की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ पिता की हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। परिजनों के मुताबिक 13 मई 2024 को भारत लाल ने दूसरी बेटी की शादी के लिए जमीन बेची थी। शादी करने के बाद कुछ पैसा बचा था। उसी पैसे को लेकर आए दिन पिता-पुत्र में विवाद होता था।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel