नवाबगंज में उपद्रवियों ने किया हमला एसीपी की मौजूदगी में जमकर तांडव, नहीं दिखा पुलिस का कोई खौफ।

 नवाबगंज में उपद्रवियों ने किया हमला एसीपी की मौजूदगी में जमकर तांडव, नहीं दिखा पुलिस का कोई खौफ।

प्रयागराज । हथीगंहा गांव में सड़क चौड़ीकरण में तोड़ी गई मंदिर की जगह दूसरी मंदिर का होना है निर्माणलेकिनआरोप है एक व्यक्ति भूमि को अपनी जगह बता कर अवैध कब्जा,कर लिया।जब अतिक्रमण हटवाने  सभी अधिकारी पहुंचे तो घटना में सूत्रों के अनुसार महिला पुलिसकर्मी और लेखपाल संघ अध्यक्ष राजकुमार सागर ग्राम प्रधान सहित कई लोग चूटहिल और कई गंभीर रूप से घायलहो गए। बड़े-बड़े आला अधिकारी की मौजूदगी में विवादित भूमि बनी कुरुकछेत्र /रण भूमि का मैदान।
 
एक महिला को घसीटते दिख रहे लोग। एसीपी सोरांव जंग बहादुर यादव एसडीएम सोरांव हीरालाल सैनी तहसीलदार सोरांव बृजेश कुमार की मौजूदगी में मंदिर निर्माण की जगह बनी रणभूमि तीनों आलाधिकारी दिखे लाचार घटनास्थल पर जमकर चले ईंट पत्थर, हो सकता था बड़ा हादसा जा सकती थी किसी की भी जान
बड़ा सवाल आखिर इतने बड़े मामले में नवाबगंज पुलिस एसीपी के घटनास्थल पर मौजूद होने के बाद क्यों नहीं थी मौजूद अकेले पहुंचे एसीपी जंगबहादुर यादव ईंट पत्थर चलाते देख खुद को सुरक्षित करते दिखाई दिए एसीपी जंग बहादुर यादव आरोप है तथाकथित किसान यूनियन के लोगों ने भी मचाया तांडव हाथों में लेकर आए थे लाठी डंडे,किसान यूनियन क्यों गए थे डंडा लेकर। इतने लोगों के जमा होने के बावजूद आखिर प्रशासन को क्यों नहीं लग सकी इसकी भनक।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

जस्टिस वर्मा के इलाहाबाद हाईकोर्ट ट्रांसफर के  विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए वकील जस्टिस वर्मा के इलाहाबाद हाईकोर्ट ट्रांसफर के  विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए वकील
सरकारी आवास से बेहिसाब नकदी मिलने के बाद जांच का सामना कर रहे दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश यशवंत वर्मा को...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel