जायद फसलों में अधिक से अधिक नैनो उर्वरक का प्रयोग करे। अभिमन्यु राय

जायद फसलों में अधिक से अधिक नैनो उर्वरक का प्रयोग करे। अभिमन्यु राय

प्रयागराज। प्रयागराज स्थित बहादुरपुर प्रखंड के नैनो क्लस्टर गांव उमरी में इफको  के राज्य विपणन प्रबंधक  अभिमन्यु राय  उप महाप्रबंधक डॉक्टर आर के नायक  के साथ उप महाप्रबंधक प्रबंधक प्रयागराज  एस सी मिश्रा ने भ्रमण किया।
 
 गांव के किसानों से वार्ता की एवं नैनों के प्रचार प्रसार के बारे में सलाह देते हुए कहा आगामी जायद सीजन में लगने वाली फसलों उड़द, मूंग व सब्जियों में अधिक से अधिक नैनो डीएपी व नैनो यूरिया का प्रयोग करे जिससे उनको लाभ मिल सके।
 
उक्त अधिकारियों ने  किसानों को रासायनिक उर्वरक से होने वाले पर्यावरण एवं स्वास्थ्य के नुकसान के बारे में जागरूक कराया एवं साथ ही नैनो के प्रयोग से  भारत सरकार द्वारा उर्वरकों पर दी जाने वाली अनुदान राशि मैं कटौती होने से  राष्ट्रीय बचत से भी अवगत कराया। 
 
किसानों ने आने वाली फसलों में ज्यादा से ज्यादा नैनो उर्वरकों के प्रयोग की एवं इसके बढ़ावा हेतु आसपास के किसानों के बीच प्रचार प्रसार करने की अपील की।इफको द्वारा क्लस्टर योजना में अंगीकृत गांव के किसानों से नैनो युरिया, नैनो डीएपी एवं सागरिका में केवल 75% का अंश ही किसानों से लिया जाता है बाकी 25 परसेंट इफको द्वारा वहन किया जाता है जिससे कि यह किसानों के बीच में ज्यादा से ज्यादा लोकप्रिय एवं प्रचारित हो सके।
 
उहोंने किसान  को उक्त कृषि  उत्पादों को स्प्रे करने के लिए ड्रोन की सेवा, मैन्युअल स्प्रे की सेवा भी प्रदान की जा रही है जिस के लिए बहुत ही नॉमिनल चार्ज ही किसानों से लिया जाता है, जिसके कारण धीरे-धीरे यह उर्वरक किसानों के बीच में लोकप्रिय हो रहे हैं एवं रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग भी धीरे-धीरे कम हो रहा है।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel