जल जीवन का अनमोल रत्न है ,इसे व्यर्थ न गवाये-आर पी सिंह

हिंडालको रेनुसागर में जल संरक्षण माह का समापन समारोह का आयोजन

जल जीवन का अनमोल रत्न है ,इसे व्यर्थ न गवाये-आर पी सिंह

हिंडालको रेनुसागर में जल संरक्षण पर विशेष जोर, लोगों को जल संरक्षण हेतु शपथ दिलाई

अजीत सिंह ( अजयंत सिंह) ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश -

हिण्डालको, रेनूसागर पावर डिवीजन के पर्यावरण विभाग द्वारा आयोजित जल संरक्षण माह 2025 का समापन समारोह का आयोजन स्थानीय पैराडाइज प्रेक्षागृह में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि हिंडाल्को रेनुसागर के यूनिट हेड आर पी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि के साथ हेड एच आर शैलेश विक्रम सिंह भी मौजूद रहे। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुये शोभित कुमार द्वारा जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई ।समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि रेनूसागर पावर डिवीजन के यूनिट हेड आर पी सिंह ने जल संरक्षण पर आधारित महत्वपूर्ण टिप्स साझा कर लोगों को प्रेरित किया। तत्पश्चात अपने संबोधन में कहा कि जल जीवन का अनमोल रत्न है इसे व्यर्थ न गवाये।

यह न केवल हमारे दैनिक जीवन के लिए आवश्यक है, बल्कि कृषि, उद्योग, ऊर्जा उत्पादन और पारिस्थितिकी तंत्र के संतुलन के लिए भी अपरिहार्य है। फिर भी, हम देख रहे हैं कि जल संकट की समस्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है।ऐसे में हम सभी संकल्प ले जल संरक्षण करने के लिये तभी जीवन सम्भव होगा।उन्होंने कहा कि जल के बिना हम जीवन की कल्पना नहीं कर सकते। जल हमारे जीवन के लिए बेहद जरूरी है।

वही स्कूली बच्चों द्वारा जल संरक्षण की लाइव प्रस्तुति दी गई। विजेताओं ने जल संरक्षण पर अपनी कविता भी प्रस्तुत की जिसमें जल संरक्षण शामिल था।कार्यक्रम के अंत मे जल संरक्षण माह के दौरान हुये विविध कार्यक्रमों में भाग लेने वाले विजेताओं को यूनिट हेड, एचआर हेड,मेंटीनेंस हेड और सभी विभागाध्यक्षों द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए।इसके पूर्ब स्वागत भाषण में हेड पर्यावरण विभाग कमलेश मौर्या ने आये हुये अतिथियों का स्वागत किया और जल संरक्षण माह के दौरान हुये विविध कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला ।

समापन समारोह के अंत मे पर्यावरण विभाग के अधिकारी अजय कुमार मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।जल संरक्षण माह के समापन समारोह में मुख्य रुप से मेंटिनेंस हेड जगदीश महापात्रा,दीपक पांडेय ,मनीष सिंह,कुमार हर्षवर्धन ,अरविंद सिंह ,समीर आनंद,सुबोध दवे,आशुतोष सिंह ,मृदुल भारद्वाज,ललित खुराना कर्नल जयदीप मिश्रा,संदीप यावले ,सुधाकर अन्नामलाई,मोहित सक्सेना ,शिक्षक शिक्षिकायें आदि के अलावा मान्यता प्राप्त श्रमिक संगठनो के पदाधिकारी सहित भारी संख्या में कर्मचारी एवं श्रमिक गण मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन दीपाली राजपूत एवं रोशन पटेल ने संयुक्त रुप से किया।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel