सोनभद्र पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, लगभग 200 पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला
पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली को और अधिक सुदृढ़ करने तथा कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया कदम

पुलिस आरक्षियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल
अजीत सिंह ( ब्यूरो)
सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश
जनपद के पुलिस विभाग में रविवार को बड़ा फेरबदल देखने को मिला। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा ने जनपद पुलिस में कार्यरत आरक्षी (कांस्टेबल) एवं मुख्य आरक्षी (हेड कांस्टेबल) के कार्य क्षेत्र में बड़ा बदलाव करते हुए लगभग 200 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया है।
एसपी सोनभद्र द्वारा जारी इस तबादला सूची में बड़ी संख्या में आरक्षी और मुख्य आरक्षी शामिल हैं, जिनके कार्यक्षेत्र में तत्काल प्रभाव से परिवर्तन किया गया है। पुलिस विभाग द्वारा इस बड़े पैमाने पर किए गए तबादले को प्रशासनिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। हालांकि, तबादलों का कारण आधिकारिक तौर पर स्पष्ट नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह कदम पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली को और अधिक सुदृढ़ करने तथा कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List