बच्चों में बेल्ट व प्रमाण पत्र वितरित कर उन्हें किया गया पुरस्कृत

बच्चों में बेल्ट व प्रमाण पत्र वितरित कर उन्हें किया गया पुरस्कृत

ज्ञान आदित्य दीक्षित, शाश्वत शुक्ल, आहना सिंह, ग्रेसी वेदांश नायाब, अविरल और उनेज़ा जैसे होनहार खिलाड़ी रहे 


स्वतंत्र प्रभात

बाराबंकी आवास विकास कॉलोनी स्थित पार्क में बुधवार को ताइक्वांडो खिलाड़ियों के मध्य बेल्ट टेक्स्ट हुआ। टेक्स्ट पूरा होने के बाद बालाजी का बचपन स्कूल के प्रिंसिपल अंकुर माथुर ने बच्चों में बेल्ट व प्रमाण पत्र वितरित कर उन्हें पुरस्कृत किया। इससे पूर्व प्रधानाचार्य अंकुर माथुर ने कहा कि खेल को जीतना ही नहीं बल्कि जीतने की चाह रखना ही सबकुछ है। खेल युवाओ के लिए प्रेरणादायक और स्वास्थ्यवर्धक है। खेल खेलने से व्यक्ति को जीवन के हर कार्य में जीतने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को उभारने में खेल अहम भूमिका निभाते हैं। ताइक्वांडो प्रशिक्षक राकेश धानुक ने कहा कि ताइक्वांडो शरीर को हष्ट पुष्ट रखने के साथ ही आत्मरक्षा

का तरीका भी सिखाता है। बच्चे इसे आसानी से सीख लेते हैं। इस अवसर पर आवास विकास कालोनी की टीम के बच्चो का बेल्ट टेस्ट हुआ। जिसमें बच्चो ने अच्छा प्रदर्शन दिया। बतौर मुख्य अतिथि अंकुर माथुर ने ब्लैक बेल्ट 2 डेन ताइक्वांडो प्रशिक्षक राकेश कुमार धानुक के साथ प्रशिक्षित बच्चो को प्रमाण पत्र व बेल्ट वितरित की। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामना की। बेल्ट प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों मेंलीलावती सिंह, कल्पना थापा, श्रुति वर्मा, प्रणव तिवारी, प्रज्ञा साहू, अवनी वर्मा, नीलू रावत, आयुष्मान सिन्हा, शास्वत विश्वास, स्तुति राय, पंखुड़ी पाठक, तौहीद अकील, प्रशंसा दीक्षित, उत्कर्ष दीक्षित, अमृत अनन्य सिंह, टिमोथी जोसफ जोएल, टाइटस जोएल मसीह, ज्ञान आदित्य दीक्षित, शाश्वत शुक्ल, आहना सिंह, ग्रेसी वेदांश नायाब, अविरल और उनेज़ा जैसे होनहार खिलाड़ी रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel