उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी अधिवेशन आयोजित किया गया

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी अधिवेशन आयोजित किया गया

राम प्रताप सिंह, कुलदीप मिश्रा, मधुरिमा मिश्रा, सौम्या अग्रवाल, रुची अवस्थी, बृजेश कुमारी, निशा पटेल, राहुल कामले, राकेश कामले, गायत्री वर्मा, अनिल सिंह, सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे 


स्वतंत्र प्रभात 

हरदोई कोथावां_ब्लाक के संसाधन केंद्र बेनीगंज पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी एवम द्विवार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। अधिवेशन में आये हुए जिला इकाई के पदाधिकारियों को माल्यार्पण व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। अधिवेसन में प्रस्ताव मांग कर ब्लाक इकाई का पुनर्गठन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में शिक्षक व शिक्षिकाएँ मौजूद रहे। ब्लाक इकाई के पुनर्गठन के साथ ही संगोष्ठी में शिक्षकों से जुड़ी समस्याओ पर विचार विमर्श किया गया। जिला इकाई के संगठन निर्वाचन अधिकारी सुमित शुक्ला, पर्यवेक्षक आशीष दीक्षित, गिरीश दीक्षित, संगठन के जिलाध्यक्ष आलोक मिश्रा, प्रांतीय संगठन मंत्री अजय सिंह की मौजूदगी

में प्रभाशंकर को ब्लॉक अध्यक्ष, विनोद कुमार सिंह को मंत्री तथा अरविंद प्रताप सिंह को कोषाध्यक्ष के रूप में निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। जिला इकाई ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को एक माह की समयावधि में कमेटी गठित करने का निर्देश दिया गया। जिलाध्यक्ष ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि एक शिक्षक के रूप में आप अपने दायित्वों का निर्वाहन करते हुऐ अपने कार्य को अंजाम देते रहे। किसी भी शिक्षक के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। जिले से लेकर प्रांतीय स्तर पर संगठन आपके साथ खड़ा है। इस दौरान शिक्षक हेम सिंह कनौजिया, राम प्रताप सिंह, कुलदीप मिश्रा, मधुरिमा मिश्रा, सौम्या अग्रवाल, रुची अवस्थी, बृजेश कुमारी, निशा पटेल, राहुल कामले, राकेश कामले, गायत्री वर्मा, अनिल सिंह, सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel