वर्षो से बूंद बूंद पानी को तरस रहे बबीना के वाशिंदे कोई सुनने वाला नही

वर्षो से बूंद बूंद पानी को तरस रहे बबीना के वाशिंदे कोई सुनने वाला नही

वर्षो से बूंद बूंद पानी को तरस रहे बबीना के वाशिंदे कोई सुनने वाला नही


पेयजल के लिए दूर दराज भटकते ग्रामीण कुभकर्णीय नींद सोया विभाग कहता कनेक्शन कटवा लो

मुख्यमंत्री से ग्रामीणों ने लगाई गुहार ठूंठ बने सरकारी नल

कदौरा/जालौन


भीषण गर्मी में पेयजल को तरस रहे ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल में शिकायत कर विभागीय कर्मचारी के खिलाप कार्यवाही की मांग करते हुए समाधान की गुहार लगाई है।

गौरतलब हो कि विकास खण्ड कदौरा क्षेत्र ग्राम बबीना वार्ड नम्बर 4 के वाशिंदों द्वारा शिकायत कर अवगत कराया कि लंबे समय से उनके घरो में जल संस्थान से नलों के कनेक्शन है जिसमे गांव में बनी पानी टँकी से पानी की आपूर्ति होती है लेकिन गत कई वर्षों से उनके वार्ड में उक्त कनेक्शन नलों में बूंद भर पानी नःही आता जिससे सैकड़ो घर पेय जल को तरस रहे है वही उक्त वार्ड में दूर लगे इकलौते हैंड पम्प से ही लोग पानी भरने को मजबूर है।

ग्रामीण भूरी देवी श्री कांत द्विवेदी श्याम बाबू जगमोहन प्रजापति रामहेत कुशवाहा रवि कुशवाहा जगत पाल आदि लोगो द्वारा कहा कि जल संस्थान में कर्मचारी इंद्र कुमार सचान से कई बार समस्या अवगत कराई लेकिन उक्त कर्मचारी द्वारा हेकड़ी दिखाते हुए जवान दिया गया कि कनेक्शन कटवा लो जो कि डेढ़ दशकों से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी बबीना जल संस्थान इकाई में कुंडली मॉर के बैठा है।एव विभागीय संस्थान सम्बंधित समस्याओ पर कोई गौरतलब नःही करता।

जिसके खिलाप ग्रामीणों द्वारा कार्यवाही की मांग करते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर कहा कि गांव उक्त महरूख मोहल्ले वार्ड में पानी की बड़ी किल्लत है जिसका समादान किया जाए जिससे लोगो को जलापूर्ति हो सके।वही ग्रामीणों द्वारा कहा गया कि उक्त समस्या को लेकर उक्त लोग जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे जिससे उन्हें समस्या से निजात मिल सके।साथ ही कहा कि एक तरफ लोग भीषण गर्मी से जूझ रहे है वही दूसरी तरफ पानी की समस्या लोगो के लिए मुसीबत बनी हुई है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel