तेज गति से चल रहे वाहनों की गति स्पीड रडार गन से मापी गई
तेज गति से चल रहे वाहनों की गति स्पीड रडार गन से मापी गई
Sun, 12 Jun 2022

तेज गति से चल रहे वाहनों की गति स्पीड रडार गन से मापी गई
महोबा । ब्यूरो रिपोर्ट-अनूप सिंह
पुलिस अधीक्षक महोबा सुधा सिंह के निर्देशन पर आज 12 जून 2022 को सड़क सुरक्षा अभियान के तहत यातायात निरीक्षक अनिरुद्ध कुमार सिंह के नेतृत्व में महोबा यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा तेज गति से चल रहे वाहनों की गति स्पीड रडार गन से मापी गई एवं ओवर स्पीड से चलने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 11 वाहनों का ई-चालान किया गया साथ ही वाहन चालको को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य पंपलेट व हैंड बिल वितरित किए गए एवं उदल चौक एवं रोडवेज बस स्टेशन के पास यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।