कार्यक्रमों के तहत आज होगा माॅडल बूथ का आयोजन

कार्यक्रमों के तहत आज होगा माॅडल बूथ का आयोजन

निःशक्त एवं महिलाओं का मतदान कराने हेतु संकल्प एवं शपथ, 18 जनवरी को नव पंजीकृत


स्वतंत्र प्रभात 

बाराबंकी। 

आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता एवं सहभागिता हेतु की जाने वाली गतिविधियों की तैयारियों के सम्बन्ध में कार्ययोजना एवं स्वीप कलैण्डर तैयार किया गया है। जनपद को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों के तहत 06 जनवरी को माॅडल बूथ का आयोजन समुदाय, 07 जनवरी को महिला मतदाता संवाद एवं सम्मान सम्मेलन, 08 जनवरी को स्वस्थ नैतिक एवं सम्पूर्ण मतदान, 10 जनवरी को स्वस्थ नैतिक एवं शत-प्रतिशत मतदान, 11 जनवरी को वरिष्ठ मतदाताओं, सेवा निवृत्त कर्मचारियों का सम्मेलन एवं संवाद, 12 जनवरी को दिव्यांग मतदाता सम्मान एवं सम्मेलन, 13 जनवरी को बूथ-बूथ मतदान संकल्प रैली, 15 जनवरी को युवा संसद का आयोजन-स्वस्थ नैतिक एवं शत-प्रतिशत मतदान के लाभ पर चर्चा, 17 जनवरी को स्वयं मतदान करने एवं  पड़ोस के सभी लोगों, निःशक्त एवं महिलाओं का मतदान कराने हेतु संकल्प एवं शपथ, 18 जनवरी को नव पंजीकृत

 मतदाताओं का सम्मेलन एवं संवाद, 19 जनवरी को समुदाय की उपस्थिति में ईवीएम एवं वीवीपैड मशीनों का प्रदर्शन, 20 जनवरी को स्वस्थ नैतिक एवं शत प्रतिशत मतदान की थीम पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन, 21 जनवरी को मतदान के महत्व पर कार्यशाला, 22 जनवरी को स्वस्थ नैतिक एवं शत प्रतिशत मतदान की थीम पर स्लोगन एवं पोस्टर का प्रदर्शन, 24 जनवरी को निर्वाचन में कोविड-19 प्रोटोकाल पालन पर कार्यशाला, 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस, 26 जनवरी को गणतन्त्र दिवस, 27 जनवरी को वृद्ध मतदाता सम्मेलन एवं सम्मान, 28 जनवरी को माॅक पार्लियामेन्ट का गठन, समुदाय की उपस्थित में स्वस्थ लोकतंत्र पर चर्चा, 29 जनवरी को चुनाव पत्रिका एवं दीवार पत्रिका का निर्माण एवं 31 जनवरी को मानव श्रृंखला छात्र एवं जन सहभागिता किया जायेगा। स्वीप कलैण्डर के अन्तर्गत प्रत्येक दिवस कार्यक्रम का आयोजन समस्त जूनियर/माध्यमिक/उच्च शिक्षा में दोपहर 12 बजे आयोजित किया जायेगा।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel