एसएसपी ने धूमनगंज का किया आकस्मिक निरीक्षण

एसएसपी ने धूमनगंज का किया आकस्मिक निरीक्षण

-गड़बड़ी फैलाने वालों के लिए दीया सख्त निर्देश


 


स्वतंत्र प्रभात।

प्रयागराज।

 चुनाव मैं गड़बड़ी फैलाने की हिमाकत करने वाले लोगों को चिन्हित कर उन्हें सूचीबद्ध करने और उनकी नकेल कसने की कार्रवाई का निर्देश देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं उन्होंने आज धूमनगंज थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया और वहां के पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिया चुनाव सर पर है चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की हिमाकत करने वालों को सूचीबद्ध किया जाए और उनके साथ कानूनी कार्रवाई की जाय।

यहां यह बताना उचित होगा कि अजय कुमार ने जैसे ही कार्यभार ग्रहण प्रयागराज जनपद का किया उसके कुछ ही दिन बाद चुनाव की घोषणा कर दी गई और आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई लेकिन इतने कम समय में ही उन्होंने जनपद में जो भी थानेदार दीवान और सिपाही काफी दिनों से तैनात थे उनकी सूची बनवा करके आदर्श आचार संहिता लागू होने के पहले ही स्थानांतरित कर दिया कुछ को लाइन में भेजा तो कुछ को एक थाने से दूसरे थाने में तो कुछ को शहर से देहात और देहात से शहर जिससे कि आयोग किसी भी तरह का पुलिस प्रशासन पर उंगली न उठा सके जनपद में ताश के पत्ते की तरह पुलिस बल को फेंटने के बाद अब थाने का औचक कर रहे है।  

हर थाने में फ्लैग मार्च करने का निर्देश वहां के स्थानीय थानाध्यक्ष और क्षेत्राधिकारी को दिए हैं जिससे जनता में चुनाव के प्रति रुझान बढ़े और निर्भीक होकर के अधिक से अधिक मतदान कर सकें उसी क्रम में आज फूलपुर क्षेत्राधिकारी राम सागर द्वारा बहरिया फूलपुर थाना क्षेत्र के कस्बों बाजारों और प्रमुख स्थानों पर फ्लैग मार्च फोर्स के साथ किया शंकरगढ़ लालापुर नैनी मांडाआदि  स्थानों पर भी रैपिड एक्शन फोर्स और वहां के स्थानीय पुलिस ने फ्लैग मार्च करके जनता में विश्वास जगाया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel