उत्तर मध्य रेलवे सेंट्रल हॉस्पिटल, द्वारा टेलीमेडिसिन की सुविधा प्रारंभ।

उत्तर मध्य रेलवे सेंट्रल हॉस्पिटल, द्वारा टेलीमेडिसिन की सुविधा प्रारंभ।

वर्तमान परिदृश्य में यह सुविधा कोविड के मरीजों के लिए लाभदायक सिद्ध होगी |


स्वतंत्र प्रभात

 प्रयागराज ब्यूरो।
              
उत्तर मध्य रेलवे  सेंट्रल हॉस्पिटल, प्रयागराज द्वारा कोविड के रोगियों को होम आइसोलेशन के दौरान चिकित्सकीय परामर्श हेतु 24X7 हेल्पलाइन जारी की गई है इस सुविधा के माध्यम से  होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज कभी भी कोई चिकित्सकीय परेशानी के निवारण हेतु हेल्पलाइन नं. 8957410803 पर कॉल  कर अपनी समस्या का समाधान कर सकते है| इस सुविधा के सन्दर्भ में बोलते हुए प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ. आनंद टंडन ने कहा कि रेल प्रशासन अपने कर्मचारियों की सुविधा हेतु सदैव तत्पर रहता है| वर्तमान परिदृश्य में यह सुविधा कोविड के मरीजों के लिए लाभदायक सिद्ध होगी |

महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे  प्रमोद कुमार ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि रेलवे स्टेशनों तथा कार्यक्षेत्रों में कोविड नियमों जैसे मास्क का उपयोग, सेनेटाइज़र का प्रयोग तथा सामाजिक दूरी का पालन कड़ाई से पालन कराया जाये, जिससे कोविड के प्रसार को रोका जा सके|
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel