टाउनशिप में लौकी की सब्जी की बहार कोरडेट फूलपुरके उद्यान विभाग का करिश्मा

टाउनशिप में लौकी की सब्जी की बहार कोरडेट फूलपुरके उद्यान विभाग का करिश्मा

ताजी सब्जी का उत्पादन करा कर इफको फूलपुर कॉलोनी परिसर के लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है आज  6 सितंबर को उद्यान विभाग में 147 लौकी की तोड़ाई करके इफको टाउनशिप में बिक्री के लिए भेजा गया                                        


स्वतंत्र प्रभात 

प्रयागराज मोतीलाल नेहरू फार्म ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट इस समय सब्जियों की पैदावार बढ़ा दी है किसानों की उन्नतशील खेती के लिए स्थापित या प्रशिक्षण केंद्र अपने फार्म हाउस में वैसे तो फलों और सब्जियों की खेती भी अच्छे तरीके से करता है लेकिन उसका कोई व्यापार का उद्देश्य नहीं रहता उसी के तहत यहां के प्रधानाचार्य राजेंद्र यादव ने लगभग 1:15 बजे के एक प्लाट में उन्होंने प्रयोग की तरह के लिए लौकी की सब्जी का इस बार खेती किया उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी तकनीक का प्रयोग करते हुए फलाने के पूर्व उसमें गुण और गोमूत्र को मिलाकर छिड़काव कराया जिससे ना उसमें कीड़े पड़े और गुड़ के कारण से पौधे को ताकत मिले उनका यह प्रयोग सफल हुआ और सब्जी के फल की मात्रा 

इतनी अधिक हुई कि पूरा टाउनशिप बिना कीटाणु के लौकी की सब्जी खा रहा है प्रधानाचार्य ने बताया अब तक लगभग 20,000 की लौकी वो टाउनशिप में भेज चुके हैं जो मार्केट रेट से भी कम है लगभग एक से डेढ़ कुंटल लौकी प्रतिदिन पूरी जाती है और उसे कोलगेट के कर्मचारी टाउनशिप में ले जाकर इसको कर्मचारियों के परिवारों को देते हैं उन्होंने प्रयोग के तौर पर नेनुआ करायला और तक चिचिंडा की खेती भी 23 विश्वा क्षेत्रफल में प्रयोग के तौर पर कराया और वह भी अच्छी खासी बिक्री के लिए उपलब्ध हो रही है श्री राजेंद्र यादव ने बताया कि उनका अगला प्रयोग जाड़े की सब्जी बागवानी के बीच में करने का है जो अमरूद तथा अन्य पेड़ों के बीच में खाली जगह का उपयोग करके करने की योजना पर कार्य कर रहे हैं
उन्होंने बताया कि अब तक 40000 की सब्जी लगभग ववे चुके हैं और लगभग इतना ही और भी बिक्री हो सकती हैकल105 किलो लौकी 11 किलो नेनुआ 10 किलो भिंडी 5 किलो चिचिंडा इफको फूलपुर कॉलोनी को ताजी सब्जी भेजी गई। प्रतिदिन पर्याप्त मात्रा में कोरडेट द्वारा

Tags:

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel