प्रधान की मनमानी के चलते ग्राम सभा और राजस्व विभाग को भी लगा चुना

प्रधान की मनमानी के चलते ग्राम सभा और राजस्व विभाग को भी लगा चुना

आज जिलाधिकारी महोदया ने एसडीएम हसनगंज को इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है 


स्वतंत्र प्रभात

उन्नाव हसनगंज ग्राम प्रधान की मनमानी के चलते ग्राम सभा और राजस्व विभाग को भी चुना लगाने का मामला प्रकाश में आया है मियागंज ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बसोखा मोहम्मपुर में ग्राम प्रधान छोटे लाल ने तालाब को 22000 रूपये में बेच कर आई रकम को अपने निजी उपयोग में ले लिया।गांव के तालाब गाटा संख्या 633/0.297ग ,633/0.
132 घ,633/0.132 ख, 633/0.119 ,633/0.052 को बेच कर उससे आई रकम को निजी उपयोग में ले लिया न ग्राम सभा बैठक में खुला प्रस्ताव हुआ न कोई चस्पा ।अब उन तालाबों में खरीददार ने सिघड़े के बेल डाल दी है।अब ग्रामीण तालाब के जल का उपयोग भी नही कर पा रहे हैं न कोई जानवर पानी पी सकता है। आज ग्रामीणों ने तहसील समाधान दिवस हसनगंज में जिलाधिकारी को शिकायती पत्र लेकर दोषी प्रधान के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की, इस से पहले भी एसडीएम हसनगंज देवेंद्र प्रताप सिंह से शिकायत की थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel