विद्युत विभाग के भारी लापरवाही के चलते टूटा तार दो भैंसो की दर्द नाक मौत।

विद्युत विभाग के भारी लापरवाही के चलते टूटा तार दो भैंसो की दर्द नाक मौत।

11 हजार विधुत तार पहली बार में 16 वर्ष की लड़की की मौत हुई


स्वतंत्र प्रभात-

उन्नाव

कस्बा के कटरा स्थित भोला की चक्की पर तीसरी बार टूट कर गिरा 11 हजार विधुत तार पहली बार में 16 वर्ष की लड़की की मौत हुई। नगर के मोहल्ला कटरा निवासी अखिलेश कुमार पुत्र शिवकुमार त्रिवेदी ने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए बताया घटना बीती रात की है हमारे घर में आटा चक्की मशीन लगी है

 

रात के समय हम भैंसों को उसी के अंदर बांध देते हैं बीती रात को 11 हजार लाइन का विद्युत तार टूट कर हमारी चक्की के ऊपर लगभग ढाई तीन बजे गिर गया इससे हमारे कारखाने में लगे जनरेटर व अन्य उपकरण जल गए और वहां बंधी हुई 4 भैंसे जिनमें की दो की मौके पर ही मौत हो गई और 2 भैंस गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ी हैं अखिलेश ने बताया कि हमारे यहां 8 साल के अंदर यह तीसरी घटना है पहली घटना 14 जून 2014 की है जब हमारी 18 वर्षीय बेटी शिवानी त्रिवेदी की इसी पोल से विद्युत तार टूटकर उसके ऊपर गिर गया था

 

जिसमें उसकी दर्दनाक मौत हो गई थी दूसरी घटना 10 मार्च 2017 की है दो भैसे जो चक्की के बाहर बंधी थी अचानक तार टूट कर के उन भैंसो के ऊपर गिर गया था जिनमें दोनों भैंसों की तत्काल मौत हो गई थी विद्युत विभाग ने तार को बदलने का वादा किया था लेकिन 8 साल बीतने को है विद्युत विभाग ने जर्जर तारों को बदलने की ताकत खा रखी है उसी का नतीजा यह हुआ कि 10 मई रात को फिर 11000 लाइन का तार टूट कर टीन पर गिरा जिसे कारखाने में लगे हुए विद्युत उपकरण जल गए और 4 भैसे उसके अंदर बंधी थी 4 वर्षों में तो भैंसों की मौत हो गई और दो वैसे अभी भी गंभीर हालत में पड़ी हुई है

पशु चिकित्सा अधिकारी ने उन दोनों का पोस्टमार्टम कर दिया है वहीं बिजली विभाग के जे ई अशोक पाल ने बताया इंसुलेटर पंचर होने के कारण यह तार टूटा है और उन्होंने बताया कि जो विद्युत तार तीन चार जगह से बंधे हुए हैं उनको शीघ्र ही बदल दिया जाएगा और उन्होंने बताया पीड़ित से कहा गया है 44 नंबर फार्म भरकर सुरक्षा निदेशालय विभाग के द्वारा अधिकारी आएंगे जिसके द्वारा उनको लाभ दिलाया जाएगा लेकिन आखिर कब चेतेगा विद्युत विभाग।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel