खूंखार तेंदुए ने एक बछड़े को बनाया अपना निवाला

खूंखार तेंदुए ने एक बछड़े को बनाया अपना निवाला

वनविभाग की टीम बनी मूकदर्शक अभी तक तेंदुवे को नहीं पकड़ पाई


स्वतंत्र प्रभात 

रामनगर तहसील क्षेत्र रामनगर अंतर्गत तेंदुए का आतंक फैला हुआ वन विभाग की टीम मूकदर्शक बनी हुई है अभी तक तेंदुए को पकड़ नहीं पाई है केवल पिंजरा लगाकर इत्र सीसी इतिश्री कर लिया तेंदुए ने अपना कहर बनाकर रखा है आए दिन किसी न किसी मवेशी को निशाना बनाकर मारकर खा जाता है,शनिवार को ग्राम अकोहरा मे तेंदुए ने एक बछड़े को बनाया अपना निवाला।ग्रामीणों के मुताबिक ग्राम पंचायत अकोहरा निवासी आनंद सिंह पुत्र दिनेश सिंह की गाय व बछड़ा घर के बाहर बंधा हुआ था। शुक्रवार की देर रात तेंदुआ गांव में घुसकर बछड़े को गन्ने के खेत में उठा ले गया।परिजनों ने सुबह उठकर देखा तो बछड़ा नहीं था

जिसकी खोजबीन शुरू कर दी। गांव के बाहर स्थित गन्ने के खेत में जाकर देखा तो उनकी बछिया छत  बिछत मृत पड़ी थी। और तेंदुए के पग चिन्ह बने हुए थे।यह देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई।ज्ञात हो पिछले कई दिनों से ग्राम पंचायत सेमराय के आसपास तेंदुआ परिक्रमा कर रहा था। गांव में स्थित गौशाला की दो गायो को अपना निवाला भी पहले बनाया था। जिससे सेमराय सहित अन्य करीबी गांव के रहने वाले ग्रामीणों मे भय व्याप्त था। तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग टीम ने पिंजड़ा लगाया था। लेकिन तेंदुआ पकड़ से दूर रहा।अकोहरा गांव में हुई घटना से तेंदुए को लेकर ग्रामीणों में चर्चाएं गरम हो गयी है। तेंदुए की आंख मिचौली से वन विभाग की टीम साहित ग्रामीणों में संसय बना हुआ है।


 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel