कथा सुन कर बाहर निकले दो पक्षों में हुआ जमकर विवाद

कथा सुन कर बाहर निकले दो पक्षों में हुआ जमकर विवाद

कथा सुन कर बाहर निकले दो पक्षों में हुआ जमकर विवाद



त्रिवेदीगंज बाराबंकी 


योगिनी मंदिर से कथा सुन कर बाहर निकले दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया पूरा मामला बाराबंकी की तहसील हैदरगढ़ के थानालोनी कटरा क्षेत्र के देवीपुर गांव कहा है यहां के रहने वाले कृष्ण कुमार अवस्थी ने अपने गांव के ही मंदिर में कथन का आयोजन किया था 

जिसमे अपने ससुराल शहज़ाद नगर अमेठी के लोगो को भी निमंत्रण दिया था। उस निमंत्रण में कृष्ण कुमार की ससुराल की तरफ से उसकी साली रुचि तिवारी कथन के कार्यक्रम में पहुची थी आपको बता दे कि रुचि तिवारी का ससुराल भी हैदरगढ़ का है परिवार में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा जिस वजह से रुचि अपने मायके में राह रही है आज वो अपने के बनाने पर अमेठी से आई थी 

आज सुबह तकरीबन 10 बजे वो अपनी बहन और गांव की ही कुछ महिलाओं के साथ योगिनी मंदिर पहुंची जहा पर कथन का प्रोग्राम खत्म होने के बाद वह पहने से मौजूद रुचि के ससुराल वालों ने उसके साथ ज़बरदस्ती कर ले जाने का प्रयास की जिसका विरोध रुचि के जीजा व उनकी बहन ने किया।

 रुचि ने थाना लोनी कटरा थाना में तहरीर देते हुए बतया की वो अपने ससुराल नही जाना चहिती है उसके बावजूद भी उसके ससुराल वाले उसके साथ जबरदस्ती कर रहे है और उसको जान से मारने की धमकी दे रहे है। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन करने में जुट गई है

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel