सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक के ऊपर एक्सरे टेक्निशियन ने गंभीर आरोप

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक के ऊपर एक्सरे टेक्निशियन ने गंभीर आरोप

एक्सरे टेक्नीशियन परेशान होने के बाद वीडियो हुआ वायरल 


स्वतंत्र प्रभात 
 

बाराबंकी बाराबंकी जनपद में अधिकारियों का उत्पीड़न एक बार फिर देखने को मिला है. जहां पर एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक के ऊपर एक्सरे टेक्निशियन ने गंभीर आरोप लगाते हुए कोतवाली में शिकायत किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरा मामला बाराबंकी के हैदरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है .जहां पर तैनात अधीक्षक डॉक्टर मुकुंद पटेल के ऊपर एक्सरे टेक्नीशियन मोहम्मद अनस खान ने आरोप लगाते हुए हैदरगढ़ कोतवाली में शिकायत किया है. पीड़ित बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुबेहा में मैं कार्यरत हूं लेकिन उसके बाद भी हैदर गढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ मुकुंद पटेल हमें रोज जबरजस्ती नियम विरुद्ध बुलाकर हम से काम करवाते हैं. जब इसका विरोध किया तो मुझे जान से मारने की धमकी गाली गलियों भी करने का काम किया है. उन्होंने बताया कि मुझे जान

माल का खतरा है . पीड़ित ने आरोप लगाया कि पहले हैदरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात था. अब मेरा स्थानांतरण सुबेहा हो गया है. लेकिन हैदर गढ़ में जब तैनात था तब की करीब 2.5 महीने की तनख्वाह भी नहीं दिया है. जिससे मेरे परिवार की स्थिति भी ठीक नहीं है. बता दें कि इस तरीके के आरोपों को लगाते हुए पीड़ित ने कोतवाली में लिखित शिकायत करते हुए उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार भी लगाई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी बाराबंकी ने बताया कि मामला मीडिया कर्मियों के द्वारा संज्ञान में आया है उचित कार्यवाही की जाएगी. अब देखना यह बड़ी बात है  कि इस पर पुलिस विभाग स्वास्थ्य विभाग क्या कदम उठा कर डॉक्टर मुकुंद पटेल पर कार्यवाही करता है। तो वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर मुकुंद पटेल से जब उपरोक्त विषय की जानकारी करना चाहा तो फोन ही रिसीव करना मुनासिब न समझा 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel