अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में चलाया गया अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध दबिश अभियान

अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में चलाया गया अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध दबिश अभियान

अवैध शराब के विरुद्ध अभियान के तहत 02 अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत,25 लीटर अवैध शराब बरामद, 1000 कि॰ग्रा॰ लहन की गई नष्ट



 

स्वतंत्र प्रभात

बलरामपुर

विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी रामअभिलाष एवं अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव के नेतृत्व में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान के तहत आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा थाना रेहरा बाजार के अंतर्गत ग्राम रघुनाथपुर ग्वालियर ग्रंट में दबिश दी गई ।

दबिश के दौरान 25 लीटर अवैध शराब बरामद की गई तथा 1000 किलोग्राम लहन नष्ट की गई। इस दौरान दो अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराए जाने की कार्रवाई की गई।

अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा लाइसेंसी मदिरा की दुकानों का भी निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।जिला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि विधानसभा सभा निर्वाचन के दृष्टिगत अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग तथा पुलिस  विभाग की संयुक्त टीम निरंतर प्रवर्तन कार्य किया जा रहा है।

 उन्होंने आमजनमानस से अपील किया कि यदि आपके आसपास अवैध शराब के निर्माण या बिक्री की सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल टोल फ्री नंबर 14405 या व्हाट्सएप नंबर 9454466019 पर तत्काल सूचना दे, आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel