अब तक यूपी में 11 लाख से ज्यादा कन्याओं का हुआ विवाह- रविशंकर हवेलकर

अब तक यूपी में 11 लाख से ज्यादा कन्याओं का हुआ विवाह- रविशंकर हवेलकर

अब तक यूपी में 11 लाख से ज्यादा कन्याओं का हुआ विवाह- रविशंकर हवेलकर

 

महोबा । 

आज प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना राज्य सलाहकार समिति उत्तर प्रदेश शासन के सदस्य रविशंकर हवेलकर ने महोबा प्रवास के दौरान राघव पैलेस में अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों से बैठक करते हुए कहा कि सत्ता का विकेंद्रीकरण व डॉ0 बाबा साहेब के सपनों का भारत बनाने का कार्य मोदी-योगी जी कर रहे हैं।इससे पहले किसी भी सरकार ने गरीब, दलित व अन्य वंचित वर्गों के कल्याण के लिए इतनी कल्याणकारी योजनाएं नहीं दीं। हमारी सरकार का सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास का नारा संविधान की मूल अवधारणा को साकार कर रहा है। 

       उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ में करोड़ों रुपए की लागत से बनाया जा रहा डॉ भीमराव अंबेडकर स्मारक कई मायनों में खास होगा। इसमें 700 लोगों का सभागार, वाचनालय, पुस्तकालय, संग्रहालय तथा 30 फीट ऊंची बाबा साहेब की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।यह एक यादगार आलीशान इमारत होगी, जिसमें डॉक्टर अंबेडकर पर शोध करने वाले छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप भी दी जाएगी। उन्होंने सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहाकि केंद्र व राज्य सरकार ने गरीब की बेटी के हाथ पीले करने की जिम्मेदारी उठा रखी है, अब तक प्रदेश में 11 लाख से ज्यादा कन्याओं का विवाह सभी धर्मों के विधि अनुसार कराया गया है, अब किसी परिवार को बेटियों का विवाह करने की चिंता नहीं करनी है, यह जिम्मेदारी मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ ने उठा रखी है। 

ग्राम समाज की भूमि पर मालिकाना हक घरौनी देने का कार्य तेजी से किया जा रहा है, इस सरकार में वंचित वर्गों जैसे वनटांगिया, मुसहर, आदिवासी, कबूतरा, बंजारा, कंजर आदि समाज के लिए पक्के आवास, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, गैस सिलेंडर, रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण हेतु 50 प्रतिशत से अधिक आबादी वाले गांवों में विकास कार्य कराया जा रहा है तथा बिजली, पानी, सड़क, सफाई, स्वास्थ्य,शिक्षा, विद्यालय, विद्युत आपूर्ति, टीकाकरण, राशन कार्ड, आंगनवाड़ी केंद्र, पंचायत भवन, सामुदायिक भवन, शुद्ध पेयजल, सड़कों का निर्माण आदि कार्य शामिल हैं।इसके अलावा उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की कई अन्य उपलब्धियों व कार्यक्रमों की जानकारी भी दी।
       कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदीप निषाद, ज्ञानशंकर हवेलकर, सोनू अख्तर, गयादीन प्रसाद, फखरे आलम, राजेश निषाद, जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार, सहायक अभियंता यू0पी0 सिडको पूरनलाल, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत कबरई वेद प्रकाश सिंह, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका चरखारी कृष्ण कुमार सोनकर, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत कुलपहाड़ निर्दोष कुमार, सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी एस.के.धुरिया, डॉ ईश्वर दयाल, डॉ प्रभूदयाल, डॉ लाल दीवान, सूचना सहायक योगेश कुमार आदि अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।

 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel