विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल रूप से संपन्न कराए जाने हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण संपन्न

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल रूप से संपन्न कराए जाने हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण संपन्न

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल रूप से संपन्न कराए जाने हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण संपन्न


स्वतंत्र प्रभात


बलरामपुर विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेटो का प्रशिक्षण विकास भवन सभागार में पूर्वाहन 10:00 से 1:00 बजे तथा अपराह्न 2:00 बजे से 5:00 बजे तक दो शिफ्ट में संपन्न हुआ।

प्रशिक्षण के दौरान परियोजना निदेशक अनिल कुमार सिंह द्वारा सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटो को उनके कर्तव्यों एवं दायित्वों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। उन्होंने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट अपनी पोलिंग पार्टियों के साथ सामंजस्य बनाकर कार्य करेंगे तथा मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी, सकुशल मतदान स्थल पर पहुच सुनिश्चित करेंगे तथा रवानगी से पहले उन्होंने सभी मतदान सामग्री रख ली है कि नहीं यह भी सुनिश्चित करेंगे।

मतदान के दिन मॉक पोल तथा कब तक अभिकर्ता का इंतजार करना है यह जानकारी दी गई। सेक्टर मजिस्ट्रेट को टेंडर वोट तथा चैलेंज वोट, मत पत्र लेखा कैसे तैयार करना है के बारे में बताया गया।
परियोजना निदेशक ने बताया कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान के दौरान प्रत्येक 2 घंटे पर कंट्रोल रूम एवं अपने जोनल मजिस्ट्रेट को सूचनाएं भेजते रहेंगे तथा पीठासीन अधिकारी से मतपत्र लेखा अपडेट करवाते रहेगें।

सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने सेक्टर का रूट मैप का भ्रमण सुनिश्चित कर लेंगे एवं उसी के अनुरूप कार्य करेंगे। मतदान के दिन मतदान केंद्र के 200 लीटर परिधि के अंदर किसी भी प्रकार की राजनीतिक प्रचार-प्रसार ना होने पाए यह सेक्टर मजिस्ट्रेट सुनिश्चित करेंगे।

सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को मास्टर ट्रेनर ईवीएम/वीवीपट प्रमोद कुमार द्वारा ईवीएम एवं वीवीपैट के संचालन, कंट्रोल यूनिट आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद पाठक, डीपीआरओ निलेश प्रताप सिंह, सहायक अभियंता लघु सिंचाई, समस्त जोनल मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel