खंड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में गुरुवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

खंड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में गुरुवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

धर्मेंद्र मिश्रा द्वारा लोकतंत्र में हमारा योगदान विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए गए ।

स्वतंत्र प्रभात 

हैदरगढ़ (बाराबंकी)

पूर्व माध्यमिक विद्यालय सीठूमऊ में खंड शिक्षा अधिकारी  नवाब वर्मा  की अध्यक्षता में गुरुवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।  जिसके तहत  सर्वप्रथम मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमे नाजरीन  को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। तत्पश्चात बालिकाओं के बीच मतदाता जागरूकता पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे रजनी तिवारी को  प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। इसके पश्चात खंड शिक्षा अधिकारी श्री  वर्मा   द्वारा स्वस्थ लोकतंत्र में वोट के महत्त्व पर चर्चा की गयी । धर्मेंद्र मिश्रा द्वारा लोकतंत्र में हमारा योगदान विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए गए ।

मतदाता जागरूकता प्रभारी आशीष कुमार त्रिवेदी द्वारा कविता पाठ के  द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया गया। इसके बाद मतदाता जागरूकता प्रभारी मदन मोहन वर्मा द्वारा ई ० वी ० एम ० तथा वी ० वी ० पैट के बारे में विस्तार पूर्वक बतया गया। इस अवसर पर जागरूक मतदाताओं में ग्राम प्रधान मनोज कुमार मिश्र, प्रेमकान्ती,लीलावती, धनपता,सरिता, मीरा,संगीता, कुसुम पाल, रूपा, किरन,श्यामलाल तथा दिनेश कुमारआदि मतदाताओं ने लोकतंत्र में मताधिकार पर  अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में मतदाता जागरूकता प्रभारी आशीष त्रिवेदी  द्वारा मतदान जागरूकता शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर   प्रधानाध्यापक अश्वनी कुमार पाण्डेय ,राम किशुन,नरेन्द्र कुमार,आशीष कुमार,ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, रामकुमार, प्रवीन कुमार, राम किशोर,रोहित, बाबूलाल ,रूबी गौतम तथा राजेन्द्र तिवारी आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे।


 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel