झारखंड के सरकारी स्कूल का हाल है बेहाल, 9 बजे तक एक भी शिक्षक और ना ही एक भी विद्यार्थी पहुंचे स्कूल

झारखंड के सरकारी स्कूल का हाल है बेहाल, 9 बजे तक एक भी शिक्षक और ना ही एक भी विद्यार्थी पहुंचे स्कूल

झारखंड के सरकारी स्कूल का हाल है बेहाल, 9 बजे तक एक भी शिक्षक और ना ही एक भी विद्यार्थी पहुंचे स्कूल


मंडरो साहेबगंज झारखंड- 

मडरो प्रखंड अंतर्गत सिमरा पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय मोतीझील का हाल इन दिनों बेहाल है। लगभग 9 बजे स्कूल पहुंचने पर देखा गया की स्कूल में ना तो एक भी शिक्षक है और ना ही एक भी विद्यार्थी। सिर्फ रसोइया एक कमरा खोलकर बैठी हुई है। रसोइया से पूछने पर बहाना बनाते हुए कहती है की मैडम खेत घूमने गई है और दुसरे सर का पता नही।  करीब

आधा घंटा इंतेजार करने के बाद प्रधानाध्यापिका पहुंची। जब इस विषय पर उनसे पूछा गया कि इस बदहाली का कारण किया है तब प्रधानाध्यापिका ने आना कानी कर कोई भी जवाब नहीं दिया। वही ग्रामीणों से पूछे जाने पर कहा कि स्कूल का हाल इसी तरह चलते आ रहा है अगर कभी शिक्षक आते है तो तुरंत चले जाते है। सिर्फ हमलोगो का स्कूल एक भवन बनकर रह गया है। जबकि इस क्षेत्र में बच्चे और बच्चियां पढ़ने हेतु प्राइवेट शिक्षण संस्थान प्रतिदिन जाती है।

Tags:

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel