स्कूटी सवार महिला को ठोकर मारने वाले चालक के विरूद्ध FIR
थाना क्षेत्र के बैजलपुर गांव के पास ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आकर स्कूटी सवार महिला की मौत के मामले में पुलिस ने मृतका के पुत्र की तहरीर पर चालक के विरूद्ध धारा 304ए, 279 आईपीसी एवं 184 मोटर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
Sat, 6 Aug 2022

स्वतंत्र प्रभात
,बस्ती जिले के परशुरामपुर थाना क्षेत्र के बैजलपुर गांव के पास ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आकर स्कूटी सवार महिला की मौत के मामले में पुलिस ने मृतका के पुत्र की तहरीर पर चालक के विरूद्ध धारा 304ए, 279 आईपीसी एवं 184 मोटर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। गौरतलब है कि पैकोलिया थाना क्षेत्र के परशुरामपुर निवासी 32 वर्षीया नीलम पत्नी प्रमोद कुमार स्कूटी से गुरूवार को परशुरामपुर ब्लॉक मुख्यालय पर जा रही थी। बैजलपुर गांव के पास ईंट लादकर जा रही ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट मे आने से नीलम की मौत हो गयी थी। मामले मे पुलिस ने मृतका के पुत्र शुभम की तहरीर पर अज्ञात चालक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है।