भारी मात्रा में सोने के आभूषण बनाने का उपकरण बरामद

भारी मात्रा में सोने के आभूषण बनाने का उपकरण बरामद

Swatantra Prabhat News


महराजगंज। 

भारत-नेपाल सीमा के सोनौली बार्डर पर भारत से नेपाल तस्करी कर ले जाई जा रही सोने के आभूषण बनाने के उपकरण सहित विभिन्न प्रकार के समान पुलिस ने बरामद कर अग्रिम कार्यवाही के लिए कस्टम को सौंप दिया है।

जानकारी के मुताबिक सोमवार की देर शाम को चौकी प्रभारी दुर्गेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल शंभुनाथ यादव, चौधरी नागेंद्र सिंह, उपेंद्र कुमार साह, विजय पाल सिंह, कांस्टेबल ओमकार पासवान आदि पुलिसकर्मी कस्बे में गश्त पर थे, इसी दौरान खास मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ तस्कर भारी मात्रा में आभूषण बनाने वाले उपकरण सहित अन्य सामाग्री लेकर अवैध रास्ते से भारतीय सीमा से नेपाल जाने वाले हैं।

सूचना को गंभीरता से लेते हुए चौकी प्रभारी सोनौली अपनी टीम के साथ पूरी मुस्तैदी के साथ सीमा पर नजर रखने लगे, तभी कुछ संदिग्ध लोग बोरे में समान लेकर नेपाल सीमा की ओर जाते दिखाई दिए, पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया परंतु तस्कर सामान सहित बोरियों को फेंककर नेपाल की तरफ भाग निकले।

पुलिस ने बरामद सभी समान को कब्जे में लेकर थाने ले गई, और जब बोरियों को खोलकर देखा तो 13 बोरियों में अलग-अलग प्रकार के आभूषण बनाने के काम मे आने वाले उपकरण क्रमशः घड़िया 246 पीस, सफेद पथाला 180 पीस, पॉलिथीन 9 बैग, भुसी पैकेट 38 पैकेट, एक बोरी लाह, दो बोरी सोडा, दो बोरी सुहागा, भुसी तरबूज 50 पीस, क्विक फिक्स 100 पीस, पेस्कानोवा 250 ग्राम, पर्स 1000 पीस, अंगूठी के डब्बे 400 पीस, कान की बाली के डब्बे 162 पीस, वाइट पॉलीथिन दो पैकेट, गैस पाइप 1 बंडल, लेजर गैस बर्नर एवं आभूषणों को बनाने में प्रयुक्त होने वाली विभिन्न प्रकार की वस्तुएं बरामद हुआ।

जिसके बाद पुलिस ने कस्टम एक्ट की कार्यवाही करते हुए बरामद सामानों को कस्टम के हवाले कर दिया।

इस संबंध में थानाध्यक्ष महेंद्र यादव ने बताया कि सोने के आभूषण बनाने के उपकरण सहित विभिन्न प्रकार का सामान बरामद किया गया है।बरामद सभी सामान को कस्टम एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए सीज कर दिया गया है तथा आग्रीम कार्यवाही के लिए नौतनवां कस्टम को सौंप दिया गया है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel