अयोध्या  में पुनरुत्थान विद्यापीठ के द्वारा 1051 ग्रंथों का हुया  प्रकाशन 

अयोध्या  में पुनरुत्थान विद्यापीठ के द्वारा 1051 ग्रंथों का हुया  प्रकाशन 

स्वतंत्र  प्रभात 

अयोध्या। कारसेवक पुरम में आज पुनरुत्थान विद्यापीठ द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सरकार्यवाह सुरेश भैया जी जोशी ने की,इस दौरान मंच पर इन्दुमति काटदरे कुलपति, पुनरुत्थान विद्यापीठ,चंपतराय  महासचिव, रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र,हनुमत निवास के महंत मिथलेश नंदनी शरण उपस्थित थे। पुनरुत्थान विद्यापीठ के माध्यम से एक हजार इक्यावन  ग्रंथों का प्रकाशन हुआ है जिसे प्रातःश्रीराम लला के चरणों में समर्पित भी किया गया।
इस अवसर पर संघ के वरिष्ठ प्रचारक मधुभाई कुलकर्णी, क्षेत्र प्रचारक अनिल जी, विपुल रावल,ट्रस्टी अनिल मिश्रा,विहिप के संयुक्त महामंत्री कोटेश्वर जी, केंद्रीय प्रबंध समिति सदस्यपुरुषोत्तम नारायण सिंह,शिवदास, शरद शर्मा आदि उपस्थित रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel