बैंक ऑफ इंडिया में शॉर्ट सर्किट से लगी अचानक आग नगदी समेत काफी इलेक्ट्रिक पावर जलकर खाक
बाराबकी -
नगर पंचायत सुबेहा मे स्थित बैंक आफ इण्डिया मे शुक्रवार की सुबह अचानक शार्ट शर्किट से आग लग गयी सफाई कर्मी मनोज कुमार की सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुचे दमकल कर्मियो की कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक बैक के अन्दर रखे कुर्सी मेज , प्रिंटर , पंखा सहित हजारो रुपये के उपकरण जलकर राख गये। गौरतलब हो गुरुवार
की शाम कार्य निपटाने के बाद बैंक बन्द कर सभी कर्मचारी अपने घर चले गये ।शुक्रवार की भोर सुबह नगर मे तैनात सफाईकर्मी मनोज साफ़ सफाई कर रहा था इस दौरान उसने देखा की कमरे के अन्दर से धुआँ निकल रहा है और अन्य लोगो को इसकी जानकारी दी गयी फिर हडकंप मच गया और मौके पर स्थानीय लोगो की भारी भीड जमा हो गयी स्थानीय लोगो की सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुच गयी और बैंक कर्मियो को इसकी सूचना देकर और फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग बुझाने मे जुट गये ।घंटो चली कडी मस्क्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका बैंक मैनेजर अभिषेक सक्सेना ने बताया शार्ट शर्किट से आग लगी है जिसमे ज्यादा कुछ खास नुकसान नही हुआ है सरकारी अभिलेख व कैश सुरक्षित है गनीमत रही की समय से जानकारी हो गयी अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था ।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List