कोसी रेंज के डीआईजी ने वीरपुर अनुमंडल कार्यालय में किया बैठक

त्योहार के दरम्यान विशेष सतर्कता

कोसी रेंज के डीआईजी ने वीरपुर अनुमंडल कार्यालय में किया बैठक

 

 

मिथिलेश कुमार झा वीरपुर (सुपौल)

 ईद, रामनवमी तथा विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कोसी रेंज के डीआईजी मनोज कुमार ने वीरपुर अनुमंडल कार्यालय में एक अहम बैठक की। बैठक में सुपौल एसपी शैशव यादव, वीरपुर एसडीएम नीरज कुमार, एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार समेत अनुमंडल के तमाम पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में मुख्य रूप से त्योहारों के शांतिपूर्ण आयोजन एवं चुनाव के निष्पक्ष और पारदर्शी संचालन पर चर्चाएं की गई।


 त्योहार के दरम्यान विशेष सतर्कता


डीआईजी मनोज कुमार ने बताया कि वीरपुर सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण यहां विशेष सतर्कता बरती जाएगी। रामनवमी के दौरान डीजे पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा, साथ ही अश्लील गानों पर भी पूर्ण रोक रहेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वही जुलूस के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य हैं । जो लोग बिना लाइसेंस के जुलूस निकालेंगे उस जुलूस में शामिल सभी लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।


  • नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान

  • बैठक में नशे के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने का निर्णय भी लिया गया। प्रत्येक प्रखंड के एक पंचायत को गोद लेकर वहां युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही नशे के व्यापार में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी कर उनकी अवैध संपत्ति जब्त करने की योजना बनाई गई है।

  • विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था

  •    आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए भी विशेष रणनीति बनाई गई। डीआईजी ने निर्देश दिया कि गुंडा पंजी में दर्ज अपराधियों को नोटिस भेजा जाए ताकि चुनाव के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो। पुलिस प्रशासन हर स्तर पर मुस्तैद रहेगा और आम जनता की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी।

  •  गॉर्ड ऑफ ऑनर से किया गया सम्मानित

  • बैठक के उपरांत डीआईजी मनोज कुमार को पुलिस विभाग द्वारा गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। 
    मौके पर वीरपुर थाना अध्यक्ष राजकिशोर मंडल, भीमनगर थाना अध्यक्ष दीपक कुमार, रतनपुर थाना अध्यक्ष कृष्णा कुमार सिंह, करजाइन थाना अध्यक्ष, राघोपुर थाना अध्यक्ष और प्रतापगंज थाना अध्यक्ष सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel