कांग्रेस नेत्री पंखुड़ी पाठक ने चेयरमैन प्रत्याशी विजयपाल सिंह के समर्थन में किया रोड शो

स्वतंत्र प्रभात
मिल्कीपुर, अयोध्या।कांग्रेस नेत्री पंखुड़ी पाठक ने नगर पंचायत चेयरमैन पद प्रत्याशी विजय पाल सिंह के समर्थन में कुमारगंज बाजार समेत सभी वार्डो में प्रत्याशी व कार्यकर्ताओं के साथ पैदल मार्च किया ।शाम करीब लगभग 6:00 बजे नगर पंचायत के कस्बा कुमारगंज के खंडासा मोड़ पहुंची करीब 1 घंटे तक वे घूम घूम कर व्यापारियों व आम जनमानस से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार विजय पाल सिंह को वोट देने की अपील की।
पंखुड़ी पाठक के कुमारगंज में पहुंचने पर कांग्रेसियों ने उनका जोरदार स्वागत किया । युवाओं में जोश भरते हुए पंखुड़ी पाठक ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में युवाओं की अच्छी तादाद है नगर पंचायत में युवाओं के लिए हमारी पार्टी का चेयरमैन जीतकर आता है तो खेल का मैदान, अच्छी शिक्षा के लिए पहला काम किया जाएगा ।
जब मीडिया ने पूछा कि बजरंग दल को बैन करने की बात कर्नाटक में कांग्रेस ने कहा है जिस पर उत्तर प्रदेश में भी हिंदुओं में नाराजगी देखी जा रही है क्या कांग्रेश के लिए घातक साबित होगी तो उन्होंने कहा कि देश में आतंकवादी संगठनों को कांग्रेस बैन लगाएगी जितने भी संगठन संप्रदायिक और आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त हैं उन सभी कांग्रेस पार्टी बैन करेगी साथ चल रही भीड़ को देखकर वे काफी गदगद रही। इस दौरान उनके साथ जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस संजय तिवारी , शैलेंद्र पांडे शैलेंद्र पांडे भगवान शुक्ला तेजबली पांडे बृजेश रावत दिनेश शुक्ला, शैलेश शुक्ला मौजूद रहे ।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List