लैब टेक्नीशियन की धार धारदार हथियार से निर्मम हत्या

लैब टेक्नीशियन की धार धारदार हथियार से निर्मम हत्या

 

स्वतंत्र प्रभात 
फूलपुर प्रयागराज ।

 फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सराय लिली उर्फ खोजापुर में बने  राष्ट्रीय पशु चिकित्सालय आवास परिसर में रह रहे लैब टेक्नीशियन बबुली राम जाटव उम्र 57 वर्ष पुत्र पतिराम निवासी सुरेरी जनपद जौनपुर कि  अज्ञात लोगों द्वारा धारदार हथियार से हत्या कर दिया 

। मिली जानकारी के अनुसार  फूलपुर ब्लॉक परिसर  बने सरकारी आवास में रह रहे लैब टेक्नीशियन विगत कई वर्षों से रह  रहा था जो प्रतिदिन कॉल्विन हॉस्पिटल प्रयागराज में अपनी ड्यूटी करने आता जाता था ।  कॉल्विन हॉस्पिटल में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत कुछ दिन पूर्व फूलपुर समुदायिक स्वस्थ केन्द्र पर भी तैनात था वह 15-मई  को ड्यूटी करने के उपरांत अपने आवास ब्लॉक परिसर फूलपुर में आया था और अपने आवास पर चारपाई पर  आराम करने के बाद सो गया।

सुबह चौकीदार द्वारा दरवाजा खुलवाने पर न खुलने से अनहोनी की आशंका हुई तो वे जोर शोर हल्ला मचाने लगा।आस पास पड़ोस के  लोगो की काफी भीड़ एकत्र हुई उ जिसकी  सूचना  कोतवाली फूलपुर को दी गयी ।मौके पर  सहायक पुलिस आयुक्त मनोज कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह व जय नारायण सिंह एवं चौकी प्रभारी दुर्गेश राय घटनास्थल पर  अपने पुलिस टीम के साथ  मौके पर   पर पहुंचे व पुलिस द्वारा दरवाजा खोला गया तो पाया गया कि बबुली राम जाटव  की हत्या कर लाश पड़ी मिली जो किसी धारदार हथियार द्वारा की गई  हुई थी  पुलिस द्वारा परिजनों को सूचित कर  व शहर से फार्गनेसिक टीम व काल डिटेल निकालने वाली टीम  को सूचना दिया गया जो मौके पर पहुंचकर अपना जांच पड़ताल शुरू कर दिया । घटना स्थल से महज  लगभग 50 मीटर  कि दूर पर थाना फूलपुर मौजूद हैं।जिसकी सूचना मिलते ही उप पुलिस आयुक्त अभिषेक भारती मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया और उपस्थित पुलिस कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।


 समाचार कवरेज करने गए स्थानीय पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि   विधिक कार्रवाई कि जा रही है और परिजनों को सूचना दे दी गई है उनके आने पर उनके द्वारा दिया गये तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा और जो भी आवश्यक कार्यवाही होगी वे किया जाएगा । एस,ओ,जी, व सर्विलांस कि टीम व फार्गनेसिक टीम मौके पर पहुंच गई है।जो अपना कार्य कर रही है हमें आगे जो जैसे भी इस घटना के सम्बन्ध में जानकारी मिलती है तो आप सब को अवगत कराया जाएगा। मृतक बबुली राम के दो पुत्र व एक पुत्री है जिसमें दोनों पुत्र बाहर रह कर पढ़ाई करते हैं व पुत्री का विवाह कुछ दिन पूर्व हुआ है। पत्नी का कुछ वर्षों पूर्व मृत्यु हो गई थी वे अकेले ही यह रह कर  नौकरी करता था । सूचना मिलने पर घर पर कोहराम मच गया । मृतक के वृद्ध माता-पिता भाई एवं अन्य परिजन मौके पर पहुंचे  जिनका रो रो कर बूरा हाल था । पुलिस द्वारा उक्त मृतक का बाडी को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उक्त परिसर मे कई ऐसे सरकारी आवास बने जो अवैध ढंग से लोग कब्जा कर रह रहे हैं । 

भाई ने लिखाई रिपोर्ट।

पुलिस की सूचना पर उसके परिवार के सगे भाई होरीलाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमे कहा गया है कि गया है कि उनके भाई  बुबुली जाटव की हत्या की हत्या की खबर सुनकर वह लोग घर से यहां आए और देखा कि उनको चाकुओं से गोद करके मार डाला गया है।रिपोर्ट में किसी को नामजद नहीं किया गया है और पुलिस से मुकदमा पंजीकृत करके कानूनी कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग की गई है।

मृतक टेक्नीशियन काफी वर्षों से यहां रह रहा था।


बुबली जाटव  इसके पूर्व जौनपुर के जनपद में बादशाहपुर स्वास्थ्य केंद्र पर कई वर्षों तक टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत था उसके बाद उसका स्थानांतरण फूलपुर हुआ और कुछ वर्षों बाद यहां से प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्थानांतरित किया गया था जहां से उसका स्थानांतरण  शहर के काल्विन हॉस्पिटल में कर दिया गया था जहां वह फूलपुर ब्लॉक में बने आवास में रहकर ही प्रतिदिन ड्यूटी करने जाता था।

प्रभारी निरीक्षक और विवेचक यशपाल सिंह ने बताया की अपराध संख्या 117 बात 23 धारा 302 में मुकदमा पंजीकृत करके विवेचना की जा रही है उन्होंने बताया कि मृतक की हत्या लगभग रात में 12:00 बजे से 1:00 बजे के अंदर की गई उन्होंने दावा किया कि इस मामले का शीघ्र ही पर्दाफाश कर दिया जाएगा और कातिल गिरफ्तार हो जाएंगे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel