थाना समाधान दिवस में डीएम और एसपी ने सुनी शिकायतें

थाना समाधान दिवस में डीएम और एसपी ने सुनी शिकायतें

बाराबंकी। 
 
जिले के विभिन्न थानों में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इसमें पुलिस और भूमि विवाद से जुड़े मामलों की सुनवाई हुई।
 
पुलिस और राजस्व विभाग से जुड़े अफसरों ने सुनवाई की। सुनवाई केे दौरान सर्वाधिक जमीन से संबंधित मामले पहुंचे। अधिकारियों ने मातहतों को सप्ताहभर के अंदर प्राप्त शिकायती पत्रों का निस्तारण करने का निर्देश दिया।
 
 बड्डूपुर थाने में डीएम अवनीश कुमार और एसपी दिनेश कुमार ने फरियाद सुनी। डीएम ने कहा कि पीड़ितों की समस्याओं को खुद समझ कर दूर करें। फोर्स के साथ राजस्वकर्मी मौके पर जाकर विवादित मामलों का निस्तारण करें।
 
अगर मामला गंभीर है तो तत्काल एसडीएम और तहसीलदार को अवगत कराएं, ताकि अधिकारी मौके पर जाकर समाधान करें। एसपी ने कहा कि अशांति का माहौल पैदा करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई करें।
 
सुनवाई में कोतवाल संतोष कुमार, उप निरीक्षक रामकुमार कटियार आदि मौजूद रहे। घुंघटेर: थाना परिसर में थाना समाधान दिवस पर कुल पांच मामले आए। थाना दिवस की अध्यक्षता प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार वर्मा ने की। उन्होंने बताया कि चार मामलों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया है। इस मौके पर उप निरीक्षक मनोज कुमार, हेड कांस्टेबल अनूप,हेड कांस्टेबल सैलेंद्र, कांस्टेबल अरुण कुमार, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल आदि मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी
International News उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि वह दक्षिण कोरिया...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नीl
संजीव-नी। 
संजीवनी।
संजीव-नी।।