नगर के काली मंदिर पर सात दिवसीय श्रीराम कथा का होगा भव्य आयोजन
चोपन में सात दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन

चोपन नगर क्षेत्र में श्रीराम कथा का आयोजन
आर. एन सिंह (संवाददाता)
चोपन/ सोनभद्र -
नगर के प्रसिद्ध काली मंदिर परिसर में 30 मार्च से 5 अप्रैल तक सप्त दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस धार्मिक आयोजन में प्रसिद्ध कथावाचक पंडित दिलीप कृष्ण भारद्वाज भगवान श्रीराम के जीवन, आदर्शों और मर्यादाओं पर प्रवचन देंगे।
आयोजन समिति के अनुसार, कथा की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशाल पंडाल, आकर्षक लाइटिंग और बैठने की समुचित व्यवस्था की जा रही है। कथा प्रतिदिन शाम 5 बजे से प्रारंभ होगी।
जिसमें श्रीराम कथा के साथ-साथ भजन संध्या, विशेष आरती एवं प्रसाद वितरण जैसे कार्यक्रम भी होंगे।आयोजन समिति के अध्यक्ष दिनेश पांडेय ने समस्त श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में आकर इस पावन अनुष्ठान का लाभ उठाएं और भगवान श्रीराम के दिव्य चरित्र से प्रेरणा लें।
आयोजन समिति ने नगरवासियों से अपील की है कि वे इस धार्मिक उत्सव में सहभागी बनकर पुण्य लाभ अर्जित करें।नगरवासियों में इस भव्य आयोजन को लेकर उत्साह है, और बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्रीराम कथा में भाग लेने के लिए तैयार हैं। इस दौरान भाजपा जिला प्रतिनिधि सुनील सिंह,भाजपा वरिष्ठ नेता राजा मिश्रा,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव त्रिपाठी,नवल किशोर चौबे,दया सिंह,जीतू सिंह,प्रदीप अग्रवाल,सुनील तिवारी, सोनू माली,विकास सिंह छोटकू,मटर शर्मा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List