अम्बेडकरनगर : गन्ने की नई किस्म की लहराती फसल को देखकर मिल मालकिन व अधिकारियों के खिल उठे चेहरे

स्वतंत्र प्रभात
भीटी अंबेडकर नगर। बलरामपुर चीनी मिल की मालकिन अवंतिका सिरौरी मिझौडा़ यूनिट हेड व बड़े अधिकारियों के साथ भीटी तहसील क्षेत्र के चंदापुर गांव में आधुनिक तरीके से गन्ने की खेती करने वाले उत्कृष्ट किसान संतोष तिवारी द्वारा गन्ने की नई किस्म CO15023 व colk14201 की खेती का निरीक्षण किया किया गन्ने की नई किस्म की लहराती फसल को देखकर मिल मालकिन व अधिकारियों के चेहरे खिल उठे क्षेत्र के उपस्थित किसानों ने संतोष तिवारी की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि ऐसी गन्ने की उच्च कोटि की फसल देखकर हम लोगों के मन में भी ऐसे ही गन्ने की खेती करने की इच्छा जागृत हो उठी है।
अधिकारियों की टीम में यूनिट हेड कृष्ण कुमार बाजपेई जीएम रविंद्र सिंह सीओसी हेड राजीव गुप्ता व अजय पाल एजीएम सत्यवीर सिंह अरविंद सिंह सीएम संजय सिंह सीडीओ अरविंद वर्मा सीएफए अमित पाल की टीम ने बारीकी से गन्ने की फसल का निरीक्षण कर तौर तरीकों के बारे जानकारी लिया मिल मालकिन अवंतिका सिरौरी ने संतोष तिवारी की सराहना करते हुए कहा कि आप इस क्षेत्र के किसानों के लिए मिसाल व प्रेरणादायी बन चुके हैं उपस्थित किसानों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि अगले वर्ष इस गांव में ऐसे ही गन्ने की फसल 10 किसानों के खेतों में लहलहानी चाहिए उक्त अवसर पर जगदीश प्रसाद तिवारी कृष्ण मुरारी तिवारी कार्तिकेय तिवारी पंडित द्वारिका नाथ मिश्रा रानेश पांडेय राम बहादुर विश्वकर्मा त्रिलोकी नाथ तिवारी कृपाराम वर्मा भास्कर मिश्रा कुंदन लाल गुप्ता बेंचू वर्मा संतोष गौड़ संदीप तिवारी कंचन पांडेय सहित सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित रहे।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List