Kushinagar : गोरखपुर में हुई जूनियर बालक राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता

रवि गोंड व कार्तिक पाण्डे को गोल्ड व अन्य 4 को मिला ब्रोंज मेंडल

Kushinagar : गोरखपुर में हुई जूनियर बालक राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता

स्टेट मुक्केबाजी में कुशीनगर का जलवा, चमकी प्रतिभाएं

राघवेंद्र मल्ल

पडरौना, कुशीनगर । उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय एवं उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग संघ के समन्वय से गोरखपुर में आयोजित जूनियर बालक राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में कुशीनगर के खिलाड़ियों ने जलवा कायम किया। जिसकी बदौलत चार को गोल्ड व 4 को ब्रोंज मेडल हासिल हुआ। गोरखपुर स्थित रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में 15 से 18 जून तक आयोजित प्रतियोगिता का उदघाटन विधायक विपिन सिंह ने तथा समापन सदर सांसद गोरखपुर रवि किशन ने किया। मुक्केबाजी प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी मण्डल की टीमो ने प्रतिभाग किया।

IMG_20230619_190620

आयोजन में गोरखपुर मण्डल की तरफ से खेलते हुए जिला स्पोर्ट स्टेडियम कुशीनगर के बॉक्सिंग खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए सबसे अधिक पदक जीता। जिसके दम पर गोरखपुर मण्डल प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में रवि गोंड को गोल्ड मेडल 52 किलो वर्ग में, कार्तिक पाण्डे को गोल्ड मेडल 66 किलो वर्ग में मिला, जबकि प्रनव दुबे 46 किलो वर्ग में में ब्रोंज, शुभम पासवान 50 किलो वर्ग में ब्रोंज,

IMG-20230619-WA0041

अजहर अली 54 किलो वर्ग में ब्रोंज व शुभम सिंह 60 किलो वर्ग में ब्रोंज मेडल मिला। प्रतियोगिता में रोहित सिंह, रितेश सैनी और श्रेयांश राय ने भी अच्छा प्रदर्शन किया l यह सभी खिलाड़ी बॉक्सिंग कोच खेलों इण्डिया के सदस्य धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ गोल्डेन द्वारा प्रशिक्षित किये जा रहे हैं। इन खिलाडिय़ों के पदक जीतने पर जिला खेल अधिकारी रवि निषाद, राधेश्याम पांडेय, मार्कण्डेय शाही, नीरज सिंह, पंकज शर्मा, धीरेंद्र सिंह गोल्डन, मोहमद आजम, विजेन्द्र प्रताप सिंह, रवि कश्यप, शुभम वर्मा, राहुल सिंह , अश्वनी सिंह, ममता भारती, रामनाथ शुक्ला आदि ने प्रसन्नता जाहिर कर उज्जवल भविष्य की कामना की।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel