हुसैनावाद में ठगी के आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ा, पुलिस हिरासत से हुआ फरार, गांव में आक्रो
फर्जी मैसेज दिखाकर दावा किया कि उसने पैसे भेज दिए हैं

जितेन्द्र कुमार "राजेश"सुपौल (राघोपुर):
राघोपुर थाना क्षेत्र के हुसैनावाद गांव में एक युवक द्वारा ठगी के प्रयास की घटना के बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़कर बिजली के खंभे से बांध दिया और फिर पुलिस को सौंप दिया। हालांकि, चौंकाने वाली बात यह रही कि थाना लाने के बाद युवक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश का माहौल है।
हुसैनावाद वार्ड संख्या-10 निवासी रंजीत कुमार ने बताया कि वह गांव में किराना दुकान चलाते हैं। रविवार को लक्ष्मीपुर सायत निवासी मो. राजा उनकी दुकान पर आया और 5000 नगद की मांग की। जब रंजीत ने उससे ऑनलाइन भुगतान (स्कैनर) करने को कहा, तो मो. राजा ने एक फर्जी मैसेज दिखाकर दावा किया कि उसने पैसे भेज दिए हैं।
रंजीत कुमार ने जब अपने बैंक खाते की जांच की, तो उसमें कोई राशि प्राप्त नहीं हुई थी। संदेह होने पर उन्होंने मो. राजा से सख्ती से पूछताछ की, जिसके बाद आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर बिजली के खंभे से बांध दिया और राघोपुर थाना को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर थाना ले आई।
थाने में मो. राजा ने पुलिस के समक्ष अपनी गलती स्वीकार कर ली थी। इसके बाद उसे थाना परिसर के सिरिस्ता कक्ष में बैठाया गया, जबकि पीड़ित पक्ष आवेदन लिखवाने में व्यस्त था। इसी दौरान आरोपी चकमा देकर थाना से फरार हो गया।
थाना में मौजूद एक पुलिसकर्मी ने बताया कि सभी कर्मचारी अपने-अपने कार्यों में लगे हुए थे, तभी मुंशी ने सूचना दी कि आरोपी फरार हो चुका है। पुलिस ने तत्काल पीछा भी किया, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया।
राघोपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घटना के समय रामनवमी जुलूस को लेकर थाना में अतिरिक्त भीड़भाड़ थी। उसी का फायदा उठाकर आरोपी भाग निकला। उन्होंने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है और जल्द ही उसे पुनः हिरासत में ले लिया जाएगा।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List