नगर पंचायत बहादुरगंज में सरकार के सभी संचालित योजनाओं की वस्तुस्थिति से होंगे अवगत: मुख्य पार्षद प्रतिनिधी
नगर पंचायत बहादुरगंज के सभी वार्डों में वार्ड सभा का आयोजन होना निश्चित

किशनगंज-बिहार
किशनगंज जिला के नगर पंचायत बहादुरगंज में मुख्य पार्षद प्रतिनिधी वसीकुर रहमान के पहल पर सभी वार्डों में वार्ड सभा का होगा आयोजन।इसी क्रम में वार्ड नंबर 12 धोखड़पाट, वार्ड नंबर 13 सोनादीघी, वार्ड न० 06 खनका मे वार्ड सभा क़ा आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वसीकुर रहमान,वार्ड पार्षद मोहसिन आलम,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ललित कुमार, वार्ड पार्षद मो0 साजिद आलम सहित सौकड़ों लोग शामिल हुए।
जिसमें वार्ड वासियों के समस्यायों से अवगत हुआ औऱ विभिन्न योजनाओं का प्रस्ताव लिया गया। जैसे; नाली गली, स्ट्रीट लाइट, हाइ मास्क लाइट, नल जल आपूर्ति हेतु पाइप।विभिन्न समस्याएं सामने आईं जैसे बिजली के खंभों लगे नंगे तार और खंभों की कमी बांस बल्लों के सहारे कनेक्शन, हर खेत में बिजली कनेक्शन को कमी, हर घर नल जल आपूर्ति ठप, स्ट्रीट लाइट की अभाव से अंधकार में है नगरवासी।इन समस्याओं से जल्द से जल्द निजात दिलाने का आश्वासन नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधी वसीकुर रहमान द्वारा दिया गया।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List