दुकान के शटर का ताला काट अज्ञात चोरों ने दिया चोरी की घटना को अंजाम

अज्ञात चोरो ने दुकान से साढ़े तीन लाख रुपये मूल्य के सामान की चोरी की है

दुकान के शटर का ताला काट अज्ञात चोरों ने दिया चोरी की घटना को अंजाम

त्रिवेणीगंज

थाना क्षेत्र के वंशी चौक स्थित एक मोटर साइकिल स्पेयर्स पार्ट्स,रिपयरिंग दुकान में रविवार की देर रात अज्ञात चोरों ने दुकान के शटर का ताला काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना का खुलासा तब हुआ जब सोमवार सुबह सात बजे दुकानदार अपनी दुकान खोलने पहुंचा और टूटा हुआ ताला व बिखरा हुआ सामान देखकर सन्न रह गया।

पीड़ित दुकानदार थाना क्षेत्र के लतौना वार्ड नंबर 14 निवासी मोहम्मद रसूल ने बताया कि वंशी चौक स्थित मेरी मोटरसाइकिल स्पेयर्स पार्ट्स,टायर ट्यूब,रिपेयरिंग एवं पंपचर बनाने की दुकान है,जिसे रोज़ की तरह रविवार रात लगभग 9 बजे बंद करके अपने घर चला गया था। सुबह जब दुकान पहुंचा तो शटर का ताला टूटा हुआ मिला और भीतर रखा माल अस्त-व्यस्त था।

पीड़ित ने बताया कि अज्ञात चोरो ने दुकान से साढ़े तीन लाख रुपये मूल्य के सामान की चोरी की है अज्ञात चोरों ने दुकान के शटर को काटकर दुकान में रखे मोटरसाइकिल के अलग अलग कंपनियों के 80 पीस नए टायर,50 पीस ट्यूब,अलग-अलग कंपनी के मोबिल के 4 कार्टून,गाड़ी धोने वाला एक वाशिंग मशीन और ट्रैक्टर का बड़ा वाला 4 पीस टायर चोरी किया है चोरी किए गए उक्त सामानों की कीमत साढ़े तीन लाख रुपए है। पीड़ित ने बताया कि हाल में ही दुकान में पूंजी लगाने के लिए बंधन बैंक से डेढ़ लाख रुपए लोन लिए हैं और बीती रात अज्ञात चोरों की करतूत ने कमर तोड़ दिया है।

वहीं घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस सोमवार सुबह मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही हैं ताकि चोरों की पहचान की जा सके।थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है साक्ष्य इकट्ठे किए जा रहे हैं जल्द ही इसका उद्भेदन होगा।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel